ऑक्सीजन की कमी से दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 मरीजों की मौत, दांव पर लगी है और 200 लोगों की जान

By विनीत कुमार | Updated: April 24, 2021 11:30 IST2021-04-24T11:14:48+5:302021-04-24T11:30:51+5:30

दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 20 मरीजों की मौत हो गई है। गंगाराम अस्पताल में भी कल 25 मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई थी।

Delhi Jaipur Golden Hospital 20 patient dies after low Oxygen supply amid corona crisis | ऑक्सीजन की कमी से दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 मरीजों की मौत, दांव पर लगी है और 200 लोगों की जान

ऑक्सीजन की कमी से जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 मरीजों की मौत (फाइल फोटो)

Highlightsजयपुर गोल्डन अस्पताल के अनुसार उसके पास बस आधे घंटे का ऑक्सीजन सुबह बचा थाअस्पताल के अनुसार शुक्रवार देर शाम ऑक्सीजन की सप्लाई में देरी के कारण मरीजों की जान गईदिल्ली के बत्रा अस्पताल ने भी कहा है कि आज उसके पास कुछ घंटों का ऑक्सीजन बचा है

कोरोना संकट के बीच ऑक्सीजन की कमी से हालात और बदतर होने का सिलसिला जारी है। दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी होने से 20 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। अस्पताल की ओर से ये जानकारी दी गई है।

अस्पताल ने बताा है कि उसके पास कुछ ही घंटों का ऑक्सीजन बचा है और ऐसे 200 और मरीजों की जान दांव पर है। अस्पताल ने बताया है कि इसमें 80 प्रतिशत ऑक्सीजन पर हैं और 35 आईसीयू में भर्ती हैं। एनडीटीवी के अनुसार अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर डीके बालूजा ने बताया, 'हमें सरकार की ओर से 3.5 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दिया गया है। ऑक्सीजन को शाम 5 बजे तक पहुंचना था लेकिन ये आधी रात तक पहुंचा। तब तक 20 मरीजों की जान जा चुकी थी।' 


वहीं, दिल्ली के बत्रा अस्पताल में भी यही हाल है। बत्रा अस्पताल के एमडी डॉक्टर एसीएल गुप्ता ने बताया है कि अस्पताल को करीब 12 घंटे तक गुहार लगाने के बाद 500 लीटर ऑक्सीजन मिला है। उन्होंने कहा कि अस्पताल की रोज की जरूरत 8000 लीटर है।

डॉक्टर गुप्ता ने कहा, हमारे पास 350 मरीज भर्ती हैं। कोविड के इलाज में ऑक्सीजन की बहुत जरूरत रहती हैं। हमें जब ऑक्सीजन ही नहीं मिल सकेगा तो हम क्या करेंगे।

इससे पहले मूलचंद अस्पताल की ओर से भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप राज्यपाल अनिल बैज से तत्काल मदद की गुहार लगाई गई थी। यहां 130 से ज्यादा मरीज लाइफ सपोर्ट पर हैं। 

वहीं, कल रात दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भी 25 मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हो गई थी। अस्पताल ने शुक्रवार सुबह आठ बजे के करीब मौतों की घोषणा की थी। इसके बाद सुबह करीब 9 बजे के आसपास एक ऑक्सीजन टैंकर अस्पताल पहुंचा था। 

 

Web Title: Delhi Jaipur Golden Hospital 20 patient dies after low Oxygen supply amid corona crisis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे