नयी दिल्ली, 12 नवंबर दिल्ली जेल के कर्मचारियों और तिहाड़ जेल की सुरक्षा में तैनात तमिलनाडु विशेष पुलिस के जवानों ने बृहस्पतिवार को यहां प्लाज्मा दान किया। ये लोग हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे हैं।
जेल अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि महानिदेशक (दिल्ली जेल) संदीप गोयल ने जेल के नौ अन्य कर्मियों के साथ प्लाज्मा दान किया। गोयल भी पिछले दिनों संक्रमित हो गए थे।
एक जेल अधिकारी ने बताया कि वसंत कुंज स्थित लिवर और पित्त विज्ञान संस्थान (आइएलबीएस) और पीतमपुरा ब्लड बैंक में स्वैच्छिक प्लाज्मा दान किया गया।
गोयल ने कहा कि जेल कर्मचारी एक अच्छे काम के लिए स्वैच्छिक दान कर रहे हैं। भविष्य में, जेल और तमिलनाडु विशेष पुलिस (टीएसपी) के और कर्मचारी आगे आकर प्लाज्मा दान कर सकते हैं। इस दान से जरूरतमंदों, जेल, टीएसपी कर्मचारियों तथा उनके परिवारों को भी मदद मिलेगी।
जेल प्रशासन द्वारा दिए गए नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 109 कैदियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी जिनमें 95 स्वस्थ हो गए हैं, दो मरीजों की मौत हो गई है और 12 लोगों का इलाज चल रहा है।
इसके अलावा संक्रमित 266 जेल कर्मचारियों में से 231 स्वस्थ हो गए हैं और 35 का इलाज चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।