नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। देश की राजधानी दिल्ली भी बुरी तरह से कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुका है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक, सत्येंद्र जैन के फेफड़े में संक्रमण बढ़ गया है, ऐसे में उनको ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जा रहा है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक, सत्येंद्र जैन लगातार बुखार से पीड़ित हैं। इसके अलावा, जैन को सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। जैन की तबीयत को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि उनका निमोनिया बढ़ गया और उन्हें 'किसी दूसरी जगह शिफ़्ट करना पड़ सकता है।
सोमवार से अस्पताल में भर्ती हैं सत्येंद्र जैन-
बता दें कि सोमवार की रात में सत्येंद्र जैन की अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें उत्तर पूर्वी दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। मंगलवार को उनका कोरोना टेस्ट हुआ था, जो निगेटिव आई थी लेकिन मंगलवार रात फिर उनकी तबियत खराब हो गई थी, जिसके बाद बुधवार को फिर उनका टेस्ट कराया गया था।
मनीष सिसोदिया संभाल रहे हैं स्वास्थ्य मंत्रालय का जिम्मा-
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय का प्रभार अब उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया संभाल रहे हैं। सत्येंद्र जैन बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। उनको तेज बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत ‘‘स्थिर’’ है लेकिन उनको एक बार फिर ऑक्सजीन सपोर्ट पर रखा गया है।
दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 49 हजार पार
दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के मरीजों की कुल संख्या 49,979 के पार हो गयी है। राष्ट्रीय राजधानी में महामारी से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1969 पर पहुंच गई। दिल्ली अब तक के कोरोनावायरस के आंकड़ों पर नजर डालें तो दिल्ली देश में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामलों के साथ महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद तीसरे नंबर पर है।
यहां 19 जून की सुबह तक कोरोना के कुल 26,669 केस एक्टिव हैं। वहीं, 21,341 लोग ठीक हुए हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।