दिल्ली: 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त, 400 यूनिट तक 50% छूट, आज ही से लागू होगा सीएम केजरीवाल का ताजा फैसला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 1, 2019 12:33 IST2019-08-01T12:29:50+5:302019-08-01T12:33:31+5:30
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हमारी कड़ी मेहनत और साफ नीयत की वजह से बिजली बिलों में भारी गिरावट आई है। हर साल पूरे देश के राज्यों में बिजली के दाम बढ़े हैं, जबकि दिल्ली में घटे हैं।

दिल्ली: 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त, 400 यूनिट तक 50% छूट, आज ही से लागू होगा सीएम केजरीवाल का ताजा फैसला
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा देते हुये 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ कर दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेसवार्ता करके ये जानकारी दी है। अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा है कि ये फैसला आज से ही लागू कर दिया जायेगा। केजरीवाल ने कहा है कि हमारी कड़ी मेहनत और साफ नीयत की वजह से बिजली बिलों में भारी गिरावट आई है। हर साल पूरे देश के राज्यों में बिजली के दाम बढ़े हैं, जबकि दिल्ली में घटे हैं।
सीएम ने बताया कि अगर कोई 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करता है तो उसे बिजली बिल देने की जरूरत नहीं है। वहीं 201 यूनिट होने पर पूरा बिल देना होगा। 201 से 400 यूनिट तक आधी सब्सिडी मिलेगी।
Why has the @ArvindKejriwal govt been able to keep electricity bills low?
— AAP (@AamAadmiParty) August 1, 2019
Why can't other states do the same?
Because 5 years ago, the people of Delhi showed courage and foresight, and elected an honest government. #PehleHalfAbMaafpic.twitter.com/6BM4eI7AmV
अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन बिजली बिल पर फिक्स चार्ज में भारी कमी की थी। सरकार ने 15 किलोवाट तक खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए फिक्स चार्ज में प्रति किलोवाट 75 रुपये से लेकर 105 रुपये की कमी की है। 2 से 5 किलोवाट तक के लिए फिक्स चार्ज अब तक 140 रुपये प्रति किलोवाट था जो कि 50 रुपये प्रति किलोवाट किया गया है।
DERC के मुताबिक, पहले 2 किलोवाट तक के घरेलू कनेक्शन पर हर महीने प्रतिकिलोवाट 125 रुपये फिक्स चार्ज देना पड़ता था। इसे घटाकर महज 20 रुपये प्रति किलोवाट कर दिया गया है। इस तरह 2 किलोवाट तक के घरेलू कनेक्शन पर फिक्स चार्ज में 105 रुपये प्रति किलोवाट की कमी की गई है। अब तक यह 7.75 रुपये था जो अब 8 रुपये प्रति यूनिट किया गया है।
2 किलोवाट से 5 किलोवाट वाले कनेक्शन पर हर महीने 140 रुपये प्रति किलोवाट फिक्स चार्ज लगता था। अब यह मात्र 50 रुपये होगा।
5 किलोवाट से 15 किलोवाट लोड वाले घरेलू कनेक्शन पर पहले हर महीने 175 रुपये प्रति किलोवाट का फिक्स चार्ज लगता था। अब यह सिर्फ 100 रुपये प्रति किलोवाट होगा।