दिल्ली सरकार ने दो फ्लाईओवरों की जांच, मरम्मत का आदेश दिया
By भाषा | Updated: October 31, 2021 16:08 IST2021-10-31T16:08:51+5:302021-10-31T16:08:51+5:30

दिल्ली सरकार ने दो फ्लाईओवरों की जांच, मरम्मत का आदेश दिया
नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर दिल्ली सरकार ने महानगर में करमपुरा और गोकुलपुरी फ्लाईओवर की जांच और मरम्मत का आदेश दिया है । अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी ।
दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फ्लाईओवर के विस्तार के जोड़ों में दरार समेत इसकी खराब स्थिति की शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया है ।
पीडब्ल्यूडी ने पश्चिम और पूर्वोत्तर दिल्ली में स्थित करमपुरा और गोकुलपुरी फ्लाईओवर के बेयरिंग और एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत और परीक्षण के लिए एक आदेश जारी किया है।
अधिकारी ने बताया, “शुरुआत में, इन दोनों फ्लाईओवरों की गहन जांच की जाएगी, जिसमें विस्तार जोड़ों, बेयरिंग, क्रैश बैरियर और सड़क की सतह की जाँच की जाएगी। इसके लिए विभाग ने धनराशि स्वीकृत कर दी है। जांच के बाद मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा।’’
विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार फ्लाईओवर की जांच व मरम्मत की जिम्मेदारी जोन के कार्यपालक अभियंता की होगी ।
अधिकारी ने कहा कि स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि काम की गुणवत्ता और मानक से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए।
हाल ही में, पीडब्ल्यूडी ने भीकाजी कामा प्लेस, मूलचंद, लाजपत नगर और शाहदरा में फ्लाईओवर का ओवरहालिंग किया था।
अधिकारी के अनुसार सर्दियों के दौरान फ्लाईओवर के विस्तार जोड़ों में संकुचन के कारण कुछ अंतर होना सामान्य है, हालांकि, यदि यह बहुत अधिक चौड़ा हो जाता है, तो तत्काल मरम्मत की जानी चाहिए अन्यथा इससे कोई अप्रिय घटना हो सकती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।