दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के बारे में जानकारी देने के लिए व्हाट्सऐप नंबर की शुरुआत की

By भाषा | Updated: September 8, 2021 20:28 IST2021-09-08T20:28:49+5:302021-09-08T20:28:49+5:30

Delhi government launches WhatsApp number to give information about Kovid-19 | दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के बारे में जानकारी देने के लिए व्हाट्सऐप नंबर की शुरुआत की

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के बारे में जानकारी देने के लिए व्हाट्सऐप नंबर की शुरुआत की

नयी दिल्ली, आठ सितंबर दिल्ली सरकार ने बुधवार को एक नए कोविड-19 ‘व्हाट्सऐप सहायता नंबर’ की शुरुआत की जिससे शहर के लोगों को इस महामारी के बारे में विश्वसनीय सूचना मिलेगी, नजदीकी टीकाकरण केंद्र का पता चलेगा और टीके का समय बुक करने में सुविधा होगी।

एक बयान में बताया गया व्हाट्सऐप नंबर के जरिये, दूरस्थ माध्यम से परामर्श और ऑक्सीजन स्टेशनों की जानकारी मिल सकेगी। सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, दिल्ली में कोविड संबंधित संसाधनों के बारे में सटीक, सही और अद्यतन सूचना प्राप्त करने का यह एक जरिया होगा।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, “हमने (कोविड की) संभावित तीसरी लहर से बचने की तैयारी के तहत तकनीक की सहायता से व्हाट्सऐप चैटबॉट बनाया है।”

उन्होंने कहा, “जनता कोविड-19 के संबंध में विश्वसनीय जानकारी सुविधाजनक तरीके से हासिल कर सके इसलिए इस चैटबॉट में कुछ नई चीजें भी जोड़ी गई हैं। इसके अलावा उन्हें नजदीकी टीकाकरण केंद्रों के बारे में जानने में भी सहायता मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government launches WhatsApp number to give information about Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे