साउथ रिज क्षेत्र के सीमांकन को लेकर तीन महीने में अधिसूचना जारी करे दिल्ली सरकार: एनजीटी

By भाषा | Updated: January 18, 2021 17:50 IST2021-01-18T17:50:46+5:302021-01-18T17:50:46+5:30

Delhi government issues notification in three months regarding demarcation of South Ridge region: NGT | साउथ रिज क्षेत्र के सीमांकन को लेकर तीन महीने में अधिसूचना जारी करे दिल्ली सरकार: एनजीटी

साउथ रिज क्षेत्र के सीमांकन को लेकर तीन महीने में अधिसूचना जारी करे दिल्ली सरकार: एनजीटी

नयी दिल्ली, 18 जनवरी राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने दिल्ली सरकार को तीन महीने में साउथ रिज क्षेत्र के सीमांकन को लेकर अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया है।

एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने आम आदमी पार्टी की सरकार को बाड़बंदी या दीवार खड़ी करके और सतर्कता बरतते हुए वन क्षेत्र के संरक्षण का भी निर्देश दिया.

पीठ ने कहा, ''शेष क्षेत्र की पहचान तथा अतिक्रमण हटाने के लिये कार्रवाई तीन महीने में सुनिश्चित की जाए। दिल्ली के मुख्य सचिव की निगरानी में कार्य योजना को अमल में लाया जाए, जो रिज प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। ''

अधिकरण ने कहा कि दिल्ली में रिज ऐतिहासिक तथा पर्यावरणीय रूप से महत्वपूर्ण है और अरावली पर्वत श्रृंखला का हिस्सा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government issues notification in three months regarding demarcation of South Ridge region: NGT

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे