दिल्ली सरकार को कोविशील्ड टीके की 1.5 लाख खुराक प्राप्त हुईं: सत्येंद्र जैन

By भाषा | Updated: July 13, 2021 15:52 IST2021-07-13T15:52:30+5:302021-07-13T15:52:30+5:30

Delhi government has received 1.5 lakh doses of Kovishield vaccine: Satyendar Jain | दिल्ली सरकार को कोविशील्ड टीके की 1.5 लाख खुराक प्राप्त हुईं: सत्येंद्र जैन

दिल्ली सरकार को कोविशील्ड टीके की 1.5 लाख खुराक प्राप्त हुईं: सत्येंद्र जैन

नयी दिल्ली, 13 जुलाई दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार को कोविशील्ड टीके की 1.5 लाख खुराकें प्राप्त हुईं है जिसके जरिए करीब डेढ़ दिन का टीकाकरण अभियान जारी रखा जा सकता है।

जैन ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि लोगों को कोविड बचाव नियमों में कोई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए क्योंकि विशेषज्ञ पहले ही महामारी की तीसरी लहर की आशंका को लेकर आगाह कर चुके हैं।

उन्होंने कहा, '' कल, संक्रमण के 45 मामले सामने आए जोकि पिछले करीब एक साल में सबसे कम संख्या रही। पिछले कुछ दिनों से संक्रमण की दर 0.10 फीसदी से नीचे बनी हुई है। हालांकि, जब तक वायरस है, हमें सतर्क रहना होगा और सभी बचाव नियमों का पालन करना होगा।''

टीकाकरण के मुद्दे पर जैन ने कहा कि टीके की कमी है, जिसके कारण अभियान में बाधा आ रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, '' हालांकि, हमें गत रात्रि टीके की डेढ़ लाख खुराक प्राप्त हुई हैं लेकिन यह भी लगभग डेढ़ दिन तक ही चलेगी।''

ऑक्सीजन की मांग मुद्दे से जुड़े आरोपों को लेकर जैन ने कहा, '' आप (मीडिया) सभी ने ऑक्सीजन संकट के मुद्दे पर रिपोर्ट की और हम अपने लोगों की सेवा करने और जीवन बचाने के लिए प्रयासरत रहे। दिल्ली सरकार के अस्पतालों में अन्य शहरों से आए मरीजों का भी उपचार किया गया। उपचार के लिए आने वाले औसतन करीब 25 फीसदी मरीज दिल्ली से बाहर के हैं। हमने सभी को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government has received 1.5 lakh doses of Kovishield vaccine: Satyendar Jain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे