दिल्ली सरकार ने 488 निर्माण श्रमिकों को 3.18 करोड़ रुपये वितरित किए

By भाषा | Updated: February 18, 2021 18:54 IST2021-02-18T18:54:01+5:302021-02-18T18:54:01+5:30

Delhi government disbursed Rs 3.18 crore to 488 construction workers | दिल्ली सरकार ने 488 निर्माण श्रमिकों को 3.18 करोड़ रुपये वितरित किए

दिल्ली सरकार ने 488 निर्माण श्रमिकों को 3.18 करोड़ रुपये वितरित किए

नयी दिल्ली, 18 फरवरी दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत 488 निर्माण श्रमिकों को 3.18 करोड़ रुपये वितरित किए।

उपमुख्यमंत्री और श्रम मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम में लाभार्थियों को चेक सौंपे।

सिसोदिया ने कहा,‘‘यह सरकार का एक दायित्व है कि वह जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान करे। दिल्ली सरकार कामगारों के लिए दावा वितरण को सुचारू बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।”

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि उपमुख्यमंत्री ने दिल्ली भवन और अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए अनुदान देने की प्रक्रिया की समीक्षा की और उन्हें सरल बनाया।

लाभार्थियों में 181 निर्माण कामगार शामिल थे, जिन्हें मातृत्व योजना के तहत दावे प्राप्त हुए, वहीं शिक्षा योजना के तहत 131, मृत्यु और अंत्येष्टि योजना के तहत 53 और पेंशन योजना के तहत 51 कामगारों को दावे प्राप्त हुए।

सिसोदिया ने कहा, ‘‘दिल्ली के हर श्रमिक को यह भरोसा होना चाहिए कि उनकी सरकार जरूरत के समय उनके साथ खड़ी है। दिल्ली के लोगों को सरकार पर उस स्तर का भरोसा होना चाहिए।  योजनाओं के लिए आवेदकों को 1076 नंबर पर कॉल करने की जरूरत है। बाद में, विभाग का एक अधिकारी पंजीकरण के लिए दस्तावेज प्रक्रिया को पूरा करने के लिए घर जाएगा।”

सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मुख्य उद्देश्य है कि वे उन लोगों को मदद करें जो विशेषाधिकार प्राप्त नहीं हैं। दिल्ली सरकार की राजनीति काम की राजनीति है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government disbursed Rs 3.18 crore to 488 construction workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे