केजरीवाल सरकार ने शराब की दुकानों का लाइसेंस 31 अगस्त तक बढ़ाया, विवाद के बाद वापस ली जा चुकी है दिल्ली की नई आबकारी नीति

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 1, 2022 07:27 AM2022-08-01T07:27:08+5:302022-08-01T10:02:06+5:30

एक अधिकारी ने कहा, दिल्ली सरकार ने शराब की दुकानों के मौजूदा लाइसेंस की अवधि को एक महीने यानी 31 अगस्त तक बढ़ाने के कैबिनेट के फैसले को उपराज्यपाल के पास भेज दिया है।

delhi government decided to extend the period of license of liquor shops till 31 august | केजरीवाल सरकार ने शराब की दुकानों का लाइसेंस 31 अगस्त तक बढ़ाया, विवाद के बाद वापस ली जा चुकी है दिल्ली की नई आबकारी नीति

केजरीवाल सरकार ने शराब की दुकानों का लाइसेंस 31 अगस्त तक बढ़ाया, विवाद के बाद वापस ली जा चुकी है दिल्ली की नई आबकारी नीति

Highlightsदिल्ली सरकार ने शराब की दुकानों के मौजूदा लाइसेंस की अवधि को 31 अगस्त तक बढ़ाने का फैसला कियाहालांकि, उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद ही आबकारी विभाग के आदेश से शराब की दुकानें खुलेंगीदिल्ली में शराब की 468 निजी दुकानें 31 जुलाई को लाइसेंस की समाप्ति के बाद बंद होने वाली थीं

नयी दिल्लीः दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब की किल्लत को देखते हुए शराब की दुकानों के मौजूदा लाइसेंस की अवधि को 31 अगस्त तक बढ़ाने का रविवार को फैसला किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली में शराब की 468 निजी दुकानें 31 जुलाई को लाइसेंस की समाप्ति के बाद सोमवार से बंद होने वाली थीं। हालांकि, उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद ही आबकारी विभाग के आदेश से शराब की दुकानें खुलेंगी।

एक अधिकारी ने कहा, “दिल्ली सरकार ने शराब की दुकानों के मौजूदा लाइसेंस की अवधि को एक महीने यानी 31 अगस्त तक बढ़ाने के कैबिनेट के फैसले को उपराज्यपाल के पास भेज दिया है। 31 जुलाई के बाद शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति देने के आदेश उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद जारी किए जाएंगे।” 

गौरतलब है कि आबकारी नीति को बदलने की घोषणा के बाद निजी तौर पर संचालित शराब की दुकानों ने शनिवार को अपने स्टॉक को खत्म करने के लिए ‘एक खरीदें-दो मुफ्त पाएं’ जैसी योजनाओं की पेशकश की, जिससे शराब की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी। जबकि दिल्ली सरकार ने एक महीने के लिए लाइसेंस की अवधि बढ़ाने के फैसले पर आखिरी मुहर उपराज्यपाल की लगेगी। इस बीच केवल सरकारी शराब की दुकानें ही खुलेंगी।

Web Title: delhi government decided to extend the period of license of liquor shops till 31 august

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे