दिल्ली सरकार ने आश्रय गृहों से 24 घंटे सुरक्षा गार्ड तैनात करने को कहा

By भाषा | Updated: November 11, 2021 16:27 IST2021-11-11T16:27:27+5:302021-11-11T16:27:27+5:30

Delhi government asks shelter homes to deploy security guards round the clock | दिल्ली सरकार ने आश्रय गृहों से 24 घंटे सुरक्षा गार्ड तैनात करने को कहा

दिल्ली सरकार ने आश्रय गृहों से 24 घंटे सुरक्षा गार्ड तैनात करने को कहा

नयी दिल्ली, 11 नवंबर दिल्ली के महिला एवं बाल विकास विभाग ने कहा है कि उसके अधिकारियों ने बाल देखभाल संस्थानों और महिलाओं के लिए आश्रय गृहों के औचक निरीक्षण में "कई कमियां" पाई जिसके बाद उनके लिए एक सुरक्षा परामर्श जारी किया गया है।

इस महीने की शुरुआत में आश्रय गृहों और संस्थानों के अधीक्षकों को जारी परामर्श में विभाग ने कहा कि उनमें रहने वाले लोगों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक सुरक्षा गार्ड को 24 घंटे तैनात किया जाना चाहिए।

परामर्श में कहा गया है, “विभाग के विभिन्न अधिकारियों ने अलग-अलग संस्थानों/गृहों का औचक दौरा किया है। इन दौरों के दौरान विभाग के अधिकारियों को कई खामियां मिलीं हैं।”

विभाग ने उन्हें सूचना एकत्र करने और संस्थानों के रहवासियों में किसी भी तरह आपराधिक या हानिकारक गतिविधियों को रोकने के लिए जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

नोट में कहा गया है कि सभी सुरक्षा कर्मी/पर्यवेक्षक वर्दी पहनें और पहचान पत्र गले मे लटकाएं। उसमें यह भी कहा है कि कंटीली बाड को तोड़ा नहीं जाना चाहिए और अगर ये टूटी है तो तत्काल उसकी मरम्मत की जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government asks shelter homes to deploy security guards round the clock

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे