दिल्ली सरकार ने अनुबंधित कर्मचारियों को बोनस सुनिश्चित करने को कहा

By भाषा | Updated: October 21, 2021 21:18 IST2021-10-21T21:18:35+5:302021-10-21T21:18:35+5:30

Delhi government asks contractual employees to ensure bonus | दिल्ली सरकार ने अनुबंधित कर्मचारियों को बोनस सुनिश्चित करने को कहा

दिल्ली सरकार ने अनुबंधित कर्मचारियों को बोनस सुनिश्चित करने को कहा

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर दिल्ली सरकार ने अपने अधीन आने वाले सभी विभागों के प्रमुखों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि मौजूदा त्योहारी मौसम के दौरान अनुबंधित या आउटसोर्स किये गये कर्मचारियों को उनके ठेकेदारों द्वारा बोनस का भुगतान किया जाए। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

श्रम विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को काम में लगाया गया है और बोनस का भुगतान न करने के संबंध में आउटसोर्स श्रमिकों की ओर से कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं।

आदेश में कहा गया है, “यह सूचित किया जाता है कि सभी ठेकेदारों के प्रतिष्ठान बोनस भुगतान अधिनियम 1965 के तहत आते हैं, जिन्होंने लेखा वर्ष के दौरान किसी भी दिन 20 या उससे अधिक श्रमिकों को नियोजित किया है। अपने कर्मचारियों को बोनस का भुगतान करना ठेकेदार की वैधानिक जिम्मेदारी है।”

विगत 14 अक्टूबर के आदेश में कहा गया है, "बोनस का भुगतान न करना एक गंभीर मुद्दा है और सभी प्रमुख नियोक्ताओं से आग्रह किया जाता है कि वे आगामी दीपावली त्योहारों के मौसम में अपने ठेकेदारों द्वारा आउटसोर्स किए गए श्रमिकों / कर्मचारियों को बोनस का वितरण सुनिश्चित करें।"

श्रम विभाग के निर्देशों के अनुपालन में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने भी अपने अधिकारियों से विभाग को आउटसोर्स किए गए कर्मचारियों को बोनस का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

पीडब्ल्यूडी द्वारा अपने अधिकारियों को बृहस्पतिवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि श्रम विभाग ने अपने ठेकेदारों द्वारा आउटसोर्स किये गये श्रमिकों को बोनस देने के लिए एक सलाह जारी की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government asks contractual employees to ensure bonus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे