दिल्ली सरकार ने अपनी स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत ब्लैक फंगस बीमारी को भी शामिल किया
By भाषा | Updated: July 27, 2021 21:29 IST2021-07-27T21:29:43+5:302021-07-27T21:29:43+5:30

दिल्ली सरकार ने अपनी स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत ब्लैक फंगस बीमारी को भी शामिल किया
नयी दिल्ली, 27 जुलाई दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पताल अब म्यूकोर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के मरीजों को भी नकदरहित स्वास्थ्य योजना के तहत सर्जरी के लिए निजी अस्पतालों में भेज सकते हैं। ऑपरेशन की आवंटित तारीख सात दिनों से अधिक होने पर इस पर अमल किया जा सकेगा। दिल्ली सरकार द्वारा जारी ताजा आदेश के अनुसार यह जानकारी सामने आई है।
आदेश में कहा गया है कि म्यूकोर माइकोसिस (काला कवक) एक जानलेवा बीमारी है जिसके लिए तत्काल और समय पर इलाज की आवश्यकता होती है। दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में म्यूकोर माइकोसिस से संबंधित सर्जरी करने की क्षमता सीमित है।
उसमें कहा गया कि इसे देखते हुए, स्वास्थ्य मंत्री-सह-दिल्ली आरोग्य कोष के अध्यक्ष ने मंजूरी दी है कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में म्यूकोर माइकोसिस के इलाज के लिए पात्र रोगियों को नकदरहित सर्जरी योजना के तहत सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भेजा जा सकता है यदि संबंधित दिल्ली सरकार के अस्पताल में सर्जरी की आवंटित तिथि सात दिनों से अधिक की है।
इस योजना के तहत केवल दिल्ली के निवासी ही लाभ उठा सकते
म्यूकोर माइकोसिस के उन लोगों में अधिक होने की आशंका है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कोविड, मधुमेह, गुर्दे की बीमारी, यकृत या हृदय संबंधी विकारों, बुढ़ापे से संबंधित बीमारियों समेत अन्य बीमारियों के कारण कम हो गई है। यदि ऐसे रोगियों को स्टेरॉयड दिया जाता है, तो उनकी प्रतिरोधक क्षमता और कम हो जाती है, जिससे कवक पनपने लगता है।
दिल्ली आरोग्य कोष के तहत, दिल्ली सरकार सरकारी अस्पतालों में किसी भी बीमारी के इलाज के लिए जरूरतमंद पात्र रोगियों को पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।