दिल्ली सरकार ने मुख्य चौराहों पर 600 एलईडी स्क्रीन लगाने के लिए 475 करोड़ रुपये की अनुमति दी

By भाषा | Updated: December 31, 2021 18:14 IST2021-12-31T18:14:51+5:302021-12-31T18:14:51+5:30

Delhi government allows Rs 475 crore to install 600 LED screens at main intersections | दिल्ली सरकार ने मुख्य चौराहों पर 600 एलईडी स्क्रीन लगाने के लिए 475 करोड़ रुपये की अनुमति दी

दिल्ली सरकार ने मुख्य चौराहों पर 600 एलईडी स्क्रीन लगाने के लिए 475 करोड़ रुपये की अनुमति दी

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर दिल्ली सरकार ने शहर के प्रमुख चौराहों, मेट्रो स्टेशन के बाहर कुल 600 एलईडी स्क्रीन लगाने के लिए 475 करोड़ रुपये की अनुमति दी हैं। इन स्क्रीन के जरिये सामाजिक संदेश, सरकार की नीतियों, प्रदूषण के आंकड़ों और लोकहित के अन्य मुद्दों की जानकारी दी जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में पिछले सप्ताह वित्तीय व्यय समिति की हुई बैठक में इस परियोजना के लिए 475.78 करोड़ रुपये की अनुमति दी गई और इसे एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है।

सामने आए आधिकारिक दस्तावेजों के मुताबिक इन स्क्रीन को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की उन सड़कों जिसकी चौड़ाई 80 फुट से या इससे अधिक है के अहम स्थानों, चौराहों, तिराहों जिनकी चौड़ाई 80 फुट या इससे अधिक है, भीड़-भाड़ वाले मेट्रो स्टेशन के प्रवेश एवं निकास मार्ग पर लगाया जाएगा।

दस्तावेजों के मुताबिक स्क्रीन लगाने में 100 से 200 फुट चौड़ी सड़कों या भारी भीड़ वाली सडक़ों को प्राथमिकता दी जाएगी। दस्तावेज के मुताबिक दो आकार के एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे जिनका आकार क्रमश: 9.5 गुना 12.5 फुट और 15 गुणा 40 फुट होगा। अधिकारी ने बताया कि इस स्क्रीन की आपूर्ति करने वाला विक्रेता सात साल तक इनकी देखभाल भी करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government allows Rs 475 crore to install 600 LED screens at main intersections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे