दिल्ली : नंदनगरी इलाके के पार्क में युवती का शव मिला

By भाषा | Updated: October 3, 2021 15:42 IST2021-10-03T15:42:54+5:302021-10-03T15:42:54+5:30

Delhi: Girl's body found in a park in Nandnagri area | दिल्ली : नंदनगरी इलाके के पार्क में युवती का शव मिला

दिल्ली : नंदनगरी इलाके के पार्क में युवती का शव मिला

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी बस डिपो के सामने मौजूद पार्क में रविवार की सुबह 19 वर्षीय एक युवती का शव मिला है जिसपर चोट के निशान हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक मृतका सीमापुरी इलाके की रहने वाली थी और नशे की आदी थी। वह आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों और मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल लोगों के संपर्क में थी।

पुलिस ने बताया कि युवती को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि शव का निरीक्षण करने पर गले और हाथ में कटने के निशान मिले हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती चिकित्सा परीक्षण में

यौन हमले की पुष्टि नहीं हुई है।

पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर प्रकरण की विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटनाक्रम का पता लगाने और अपराधी की पहचान करने के लिए पार्क के भीतर और आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Girl's body found in a park in Nandnagri area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे