प्रगति मैदान के द्वार संख्या छह के निकट स्थित निर्माणाधीन इमारत में बृहस्पितवार की सुबह आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एक व्यक्ति ने अग्निशमन केंद्र में आग की सूचना पूर्वाहन 11 बजे दी। पांच दमकल के वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। एक अधिकारी ने बताया कि यह आग बड़ी नहीं लगती। ऐसा प्रतीत होता है कि शटरिंग के काम के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री में आग लग गई थी।
बीते महीने बाहरी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में रविवार को एक घर में सिलेंडर से गैस रिसाव की वजह से आग गई जिसकी चपेट में आकर 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया था कि घटना के समय अम्मा देवी घर में अकेली थीं।
दमकल विभाग ने बताया कि उसे दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। हालांकि बाद में आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया और शव को पुलिस के हवाले कर दिया गया।