दिल्ली: पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन में लगी आग, मची अफरा-तफरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 6, 2019 10:20 AM2019-03-06T10:20:57+5:302019-03-06T11:58:22+5:30

दिल्ली की एक और सरकारी इमारत में आग लगने से अफरा-तफरी फैल गई। सीजीओ कॉप्लेक्स स्थित पंडित दीनदयाव अत्योदय भवन में आग लगने से हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन इस पर काबू पाने में दमकल की 24 गाड़ियों लगाना पड़ा।

Delhi: Fire breaks out on the 5th floor of Pandit Deendayal Antyodaya Bhawan at CGO Complex | दिल्ली: पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन में लगी आग, मची अफरा-तफरी

बुधवार (6 मार्च) को सुबह के करीब साढ़े आठ बजे अंत्योदय भवन की पांचवीं मंजिल धधक उठी। (फोटो-एएनआई)

Highlightsदिल्ली के पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन में लगी आगदमकल की 24 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

दिल्ली सीजीओ कॉप्लेक्स स्थित पंडित दीनदयाव अत्योदय भवन में बुधवार (6 मार्च) सुबह करीब साढ़े आठ बजे आग लगने से हड़कंप मच गया। मौका पर दमकल की 24 गाड़ियां भेजी गई जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। हादसे में सीआईएसएफ के एक इंस्पेक्टर के बेहोश होने की भी खबर है। इंस्पेक्टर में फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आग इमारत की पांचवीं मंजिल पर लगी थी। बता दें कि दीनदयाल अंत्योदय भवन में कई मंत्रालयों के कार्यालय हैं। जहां आग लगी वहां सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण मंत्रालय के कार्यालय हैं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।


Web Title: Delhi: Fire breaks out on the 5th floor of Pandit Deendayal Antyodaya Bhawan at CGO Complex

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे