दिल्ली: दिल्ली के आजाद बाजार में तीन इमारतों में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग के कारण एक इमारत ढह गई है। दमकल अधिकारियों के मुताबिक, आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की 20 गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया और सुबह साढ़े सात बजे के करीब आग पर काबू पा लिया गया।
डिविजनल फायर ऑफिसर राजिंदर अटवाल ने बताया कि आजाद बाजार में आज अग्निशमन अभियान के दौरान सिलेंडर फटने से पांच लोग मामूली रूप से घायल हो गये। सभी घायल सुरक्षित और स्थिर स्थिति में हैं। आग लगने वाली जगह पर ढही इमारत का मलबा हटाने के लिए आपदा प्रबंधन टीमों को बुलाया गया।
आग लगने की तस्वीरें सामने आई हैं। आग काफी भीषण थी। जिसे बुझाने के लिए दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद थीं। हालांकि कितना नुकसान हुआ है इसकी कोई जानकारी अभी नहीं मिली है। वहीं आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है।