दिल्ली के आजाद मार्केट में तीन इमारतों में लगी भीषण आग, बचाव कार्य में लगीं दमकल की 20 गाड़ियां, सिलेंडर में विस्फोट
By अनिल शर्मा | Updated: April 9, 2022 09:49 IST2022-04-09T07:15:08+5:302022-04-09T09:49:50+5:30
आग लगने की तस्वीरें सामने आई हैं। आग काफी भीषण थी जिसे बुझाने के लिए दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद थीं।

दिल्ली के आजाद मार्केट में तीन इमारतों में लगी भीषण आग, बचाव कार्य में लगीं दमकल की 20 गाड़ियां, सिलेंडर में विस्फोट
दिल्ली: दिल्ली के आजाद बाजार में तीन इमारतों में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग के कारण एक इमारत ढह गई है। दमकल अधिकारियों के मुताबिक, आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की 20 गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया और सुबह साढ़े सात बजे के करीब आग पर काबू पा लिया गया।
डिविजनल फायर ऑफिसर राजिंदर अटवाल ने बताया कि आजाद बाजार में आज अग्निशमन अभियान के दौरान सिलेंडर फटने से पांच लोग मामूली रूप से घायल हो गये। सभी घायल सुरक्षित और स्थिर स्थिति में हैं। आग लगने वाली जगह पर ढही इमारत का मलबा हटाने के लिए आपदा प्रबंधन टीमों को बुलाया गया।
Five persons received minor injuries in cylinder blast during fire fighting operation in Azad market today. All injured are safe and in stable condition. Disaster management teams called to remove the debris of a collapsed building at the site of fire: Delhi Fire Service
— ANI (@ANI) April 9, 2022
आग लगने की तस्वीरें सामने आई हैं। आग काफी भीषण थी। जिसे बुझाने के लिए दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद थीं। हालांकि कितना नुकसान हुआ है इसकी कोई जानकारी अभी नहीं मिली है। वहीं आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है।
Delhi | Fire breaks out in five shops in Azad market area. Fire tenders reached the spot. Dousing operation underway. pic.twitter.com/rfZh7aEHgI
— ANI (@ANI) April 9, 2022