दिल्ली के आजाद मार्केट में तीन इमारतों में लगी भीषण आग, बचाव कार्य में लगीं दमकल की 20 गाड़ियां, सिलेंडर में विस्फोट

By अनिल शर्मा | Updated: April 9, 2022 09:49 IST2022-04-09T07:15:08+5:302022-04-09T09:49:50+5:30

आग लगने की तस्वीरें सामने आई हैं। आग काफी भीषण थी जिसे बुझाने के लिए दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद थीं।

Delhi Fire breaks out in five shops in Azad market Fire tenders reached Dousing operation underway | दिल्ली के आजाद मार्केट में तीन इमारतों में लगी भीषण आग, बचाव कार्य में लगीं दमकल की 20 गाड़ियां, सिलेंडर में विस्फोट

दिल्ली के आजाद मार्केट में तीन इमारतों में लगी भीषण आग, बचाव कार्य में लगीं दमकल की 20 गाड़ियां, सिलेंडर में विस्फोट

Highlightsबचाव अभियान के दौरान सिलेंडर में विस्फोट हो गया जिसमें 5 कर्मी घायल हो गए हैंबचाव अभियान में दमकल की 20 गाड़ियां लगाई गई थींआग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है

दिल्लीदिल्ली के आजाद बाजार में तीन इमारतों में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग के कारण एक इमारत ढह गई है। दमकल अधिकारियों के मुताबिक, आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की 20 गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया और सुबह साढ़े सात बजे के करीब आग पर काबू पा लिया गया।

डिविजनल फायर ऑफिसर राजिंदर अटवाल ने बताया कि आजाद बाजार में आज अग्निशमन अभियान के दौरान सिलेंडर फटने से पांच लोग मामूली रूप से घायल हो गये। सभी घायल सुरक्षित और स्थिर स्थिति में हैं। आग लगने वाली जगह पर ढही इमारत का मलबा हटाने के लिए आपदा प्रबंधन टीमों को बुलाया गया।

आग लगने की तस्वीरें सामने आई हैं। आग काफी भीषण थी। जिसे बुझाने के लिए दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद थीं। हालांकि  कितना नुकसान हुआ है इसकी कोई जानकारी अभी नहीं मिली है। वहीं आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है।

Web Title: Delhi Fire breaks out in five shops in Azad market Fire tenders reached Dousing operation underway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे