लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस के खिलाफ दिल्ली अभी सामुदायिक रोग प्रतिरोधक क्षमता से काफी दूर: विशेषज्ञ

By भाषा | Updated: July 22, 2020 05:13 IST

सीरो-प्रीवलेंस अध्ययनों में सीरोलॉजी (ब्लड सीरम) जांच का इस्तेमाल कर किसी आबादी या समुदाय में ऐसे लोगों की पहचान की जाती है, जिनमें किसी संक्रामक रोग के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित हो जाती है।

Open in App
ठळक मुद्देविशेषज्ञों ने आगाह किया है कि राष्ट्रीय राजधानी में दैनिक आधार पर कोविड-19 के मामलों की संख्या में गिरावट होने के बावजूद बचाव उपायों में कमी नहीं की जानी चाहिए।डॉ शाहिद जमील ने कहा कि दिल्ली अब भी सामुदायिक रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने से दूर है।सीरो-प्रीवलेंस अध्ययनों में दिल्ली में 23.5 फीसदी लोग कोविड-19 से प्रभावित हुए हैं।

नयी दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी अब भी कोरोना वायरस के खिलाफ ''सामुदायिक रोग प्रतिरोधक क्षमता'' से दूर है। विशेषज्ञों ने यह बात सीरो सर्वेक्षण के आधार पर कही जिसमें पाया गया है कि शहर के 23.48 प्रतिशत लोग कोविड-19 से प्रभावित हुए हैं।

राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) द्वारा दिल्ली सरकार के सहयोग से 27 जून से 10 जुलाई तक के बीच किया गया अध्ययन यह भी दिखाता है कि बड़ी संख्या में संक्रमित व्यक्तियों में लक्षण नहीं थे।

सीरो-प्रीवलेंस अध्ययनों में सीरोलॉजी (ब्लड सीरम) जांच का इस्तेमाल कर किसी आबादी या समुदाय में ऐसे लोगों की पहचान की जाती है, जिनमें किसी संक्रामक रोग के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित हो जाती है। विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि राष्ट्रीय राजधानी में दैनिक आधार पर कोविड-19 के मामलों की संख्या में गिरावट होने के बावजूद बचाव उपायों में कमी नहीं की जानी चाहिए।

साथ ही उन्होंने दूसरी बार भी मामलों में वृद्धि होने की आंशका को लेकर आगाह किया। अध्ययन के नतीजों का आकलन करने के बाद विषाणुविज्ञानी डॉ शाहिद जमील ने कहा कि दिल्ली अब भी सामुदायिक रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने से दूर है और संक्रमण तेजी से फैल गया है।

उन्होंने कहा कि अगर सीरो-प्रीवलेंस अध्ययनों में दिल्ली में 23.5 फीसदी लोग कोविड-19 से प्रभावित हुए हैं तो 1.87 करोड़ की आबादी के अनुसार यह करीब 44 लाख लोगों को चपेट में लेना दिखाता है।

अब तक कोरोना वायरस के कारण दिल्ली में 3,663 मौतें हुई हैं, ऐसे में संक्रमण से मृत्यु दर 0.08 फीसदी है जो अप्रैल में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से किए गए पहले सीरो-प्रीवलेंस अध्ययन के समान ही है।

जमील ने कहा, '' यह मुझे तीन बातें बताती है... संक्रमण का प्रसार काफी तेजी से हुआ, अप्रैल के अंत के बाद से मृत्यु दर में कोई कमी नहीं आई और हम अब भी सामुदायिक रोग प्रतिरोधक क्षमता से काफी दूर हैं।''

वहीं, जिनोमिकी और समवेत जीव विज्ञान संस्थान के निदेशक अनुराग अग्रवाल ने कहा कि निष्कर्ष दर्शाते हैं कि संवेदनशीलता और विशिष्टता के समायोजन के बाद करीब 25 फीसदी लोग बीमारी से उबर गए। 

टॅग्स :कोरोना वायरसइंडियादिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत अधिक खबरें

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम