Delhi Elections: यूपी CM योगी ने केजरीवाल से पूछा सवाल, कहा-आप दिल्ली की जनता के साथ हैं या पाकिस्तान के साथ

By स्वाति सिंह | Updated: February 1, 2020 15:57 IST2020-02-01T15:56:59+5:302020-02-01T15:57:39+5:30

आज दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारका और उत्तम नगर में सभा को संबोधित करेंगे। जबकि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली के सदर बाजार, चावड़ी बाजार और करोल बाग में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे।

Delhi Elections: UP CM questions Kejriwal, says- Are you with the people of Delhi or with Pakistan | Delhi Elections: यूपी CM योगी ने केजरीवाल से पूछा सवाल, कहा-आप दिल्ली की जनता के साथ हैं या पाकिस्तान के साथ

इस दौरान उन्होंने आप आदमी पार्टी पर निशाना साधा।

Highlightsउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचार के लिए मैदान में उतरे।दिल्ली के नरेला जनसभाओं को संबोधित किया।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचार के लिए मैदान में उतरे हैं। उन्होंने दिल्ली के नरेला जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आप आदमी पार्टी पर निशाना साधा। यूपी सीएम योगी ने कहा 'केजरीवाल को स्पष्ट करना चाहिए कि वह दिल्ली की जनता के साथ हैं या पाकिस्तान के साथ। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का एक मंत्री केजरीवाल के समर्थन में अपील कर रहा है यानी उसे दिल्ली की जनता पर विश्वास नहीं है। अपने पाकिस्तान के आकाओं से कह करके अपने पक्ष में बयान दिलाए जा रहे हैं। इन चेहरों को पहचान लीजिए। ये देश की सुरक्षा के लिए घातक हैं।'

वहीं, आज दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारका और उत्तम नगर में सभा को संबोधित करेंगे। जबकि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली के सदर बाजार, चावड़ी बाजार और करोल बाग में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे। इसी प्रकार दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी दिल्ली के लक्ष्मीनगर, कृष्णा नगर, विश्वास नगर और शाहदरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और श्याम जाजू भी दिल्ली में दो-दो सभा करेंगे।

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी में दंगल जारी है। चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी पूरी स्टार प्रचारकों की की ताकत झोंक दी है। बताया जा रहा है कि योगी दिल्ली के मुस्लिम बहुल इलाकों में भी प्रचार करेंगे, जिसमें जामिया नगर और शाहीन बाग शामिल हो सकता है।सीएम योगी 1 से 4 फरवरी तक कई सभाएं करने वाले हैं।

सभी चुनावी विशलेषकों ने अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी को साफ़ संकेत दिया है कि भाजपा नेतृत्व ने हिंदुत्व कार्ड का परीक्षण करने का फैसला किया है।उन्होंने सभी स्तरों पर विस्तृत चर्चा करने के बाद यह निर्णय लिया है कि केजरीवाल की मुफ्त बिजली, पानी, महिलाओं के लिए बस का सफर आदि को उनसे अधिक सुविधाएं मुफ्त देने का वादा करके प्रतिकार नहीं किया जा सकता है। इसी वजह से शाहीन बाग को परीक्षण केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया और पार्टी को उम्मीद है कि ध्रुवीकरण वोटिंग का पैटर्न तय करेगा। 

भगवा खेमा यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि दिल्ली चुनाव वास्तव में भारत और पाकिस्तान के बिच का मुकाबला है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एक ही भाषा बोल रहे हैं। मॉडल टाउन से भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा पहले ही एफआईआर के साथ दो दिन के प्रतिबंध का सामना कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का सीएए पर लोगों को गुमराह करने के लिए विपक्ष पर हमला बहुत संभलकर और सीमित है। 
 

Web Title: Delhi Elections: UP CM questions Kejriwal, says- Are you with the people of Delhi or with Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे