दिल्ली चुनाव: तेजस्वी यादव करेंगे रोड शो और रैलियां, कांग्रेस और राजद में गठबंधन

By भाषा | Updated: February 1, 2020 16:12 IST2020-02-01T16:12:41+5:302020-02-01T16:12:41+5:30

कांग्रेस ने पहली बार दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये राजद के साथ गठबंधन किया है। कांग्रेस 66 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि राजद उत्तम नगर, पालम, किराड़ी और बुराड़ी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी जहां, पूर्वांचलियों की अच्छी खासी आबादी है।

Delhi elections: Tejashwi Yadav to hold road shows and rallies, alliance between Congress and RJD | दिल्ली चुनाव: तेजस्वी यादव करेंगे रोड शो और रैलियां, कांग्रेस और राजद में गठबंधन

दिल्ली में आठ फरवरी को मतदान होना है जबकि 11 फरवरी को नतीजे घोषित किये जाएंगे। 

Highlightsराजद के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि यादव रविवार को पालम में रोडशो करेंगे।सोमवार को विकासपुरी में राजद-कांग्रेस की संयुक्त जनसभा आयोजित की जाएगी।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादवदिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी और कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में यहां दो रोड शो और दो रैलियां करेंगे।

कांग्रेस ने पहली बार दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये राजद के साथ गठबंधन किया है। कांग्रेस 66 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि राजद उत्तम नगर, पालम, किराड़ी और बुराड़ी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी जहां, पूर्वांचलियों की अच्छी खासी आबादी है।

राजद के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि यादव रविवार को पालम में रोडशो करेंगे जबकि सोमवार को विकासपुरी में राजद-कांग्रेस की संयुक्त जनसभा आयोजित की जाएगी।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की मौजूदगी में झा ने कहा कि दोनों पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस-राजद उम्मीदवारों के लिये प्रचार करेंगे। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यादव दिल्ली में 2 से 4 फरवरी के बीच रोडशो और जनसभाएं करेंगे। दिल्ली में आठ फरवरी को मतदान होना है जबकि 11 फरवरी को नतीजे घोषित किये जाएंगे। 

Web Title: Delhi elections: Tejashwi Yadav to hold road shows and rallies, alliance between Congress and RJD

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे