दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में निर्भया की मां आशा देवी के चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है। इस बताया जा रहा है कि कांग्रेस आशा देवी को नई दिल्ली से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उतार सकती है। इस बीच कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने ट्वीट कर सूचनाओं को और पुख्ता कर दिया।
कीर्ति आजाद ने निर्भया की मां आशा देवी को कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार बनाए जाने की संभावनाओं के एक ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए कहा, 'ऐ मां तुझे सलाम, आशा देवी जी आपका स्वागत है।' हालांकि कांग्रेस की ओर चुनाव लड़ने को लेकर निर्भया की मां आशा देवी ने अभी कोई सूचना नहीं दी है।
आपको बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी ने इस सीट पर अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं और न ही कांग्रेस ने अभी अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों ही विपक्षी पार्टियां इस हाई प्रोफाइल सीट पर दिग्गज उम्मीदवार उतारेगी ताकि सीएम केजरीवाल को कड़ी टक्कर दी जा सके।
दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतदान 8 फरवरी को और मतगणना 11 फरवरी को होगी। वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी की जा चुकी है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है, जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी को होगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है।
दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है। दिल्ली चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 1,47,03,692 है जिसमें 1,46,92136 सामान्य मतदाता तथा 11,556 सर्विस वोटर हैं।
दिल्ली विधानसभा के लिए इस बार कुल मतदान केंद्रों की संख्या 13,750 है । साल 2015 में मतदान केंद्रों की संख्या 11,763 थी। इस प्रकार से इनमें 16.89 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।