Delhi Elections: केजरीवाल ने कहा- EC का मतदान प्रतिशत का आंकड़ा जारी नहीं करना चौंकाने वाला, वह कर क्या रहा है?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 9, 2020 17:50 IST2020-02-09T17:50:21+5:302020-02-09T17:50:21+5:30

Delhi Elections: Absolutely Shocking, Arvind Kejriwal As Poll Body Sits On Delhi Turnout | Delhi Elections: केजरीवाल ने कहा- EC का मतदान प्रतिशत का आंकड़ा जारी नहीं करना चौंकाने वाला, वह कर क्या रहा है?

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsचुनाव आयोग द्वारा दिल्ली चुनाव के अंतिम मतदान प्रतिशत के ऐलान में देरी को केजरीवाल ने पूरी तरह चौंकाने वाला करार दिया। उन्होंने सवाल किया कि मतदान खत्म होने के कई घंटों बाद भी आयोग आकंड़े जारी क्यों नहीं कर रहा है?

चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव के अंतिम मतदान प्रतिशत के ऐलान में देरी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने “ पूरी तरह चौंकाने वाला” करार देते हुए रविवार को सवाल किया कि मतदान खत्म होने के कई घंटों बाद भी आयोग आकंड़े जारी क्यों नहीं कर रहा है? केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'पूरी तरह चौंकाने वाला। चुनाव आयोग क्या कर रहा है? मतदान खत्म होने के कई घंटे के बाद भी वे मतदान प्रतिशत के आंकड़े क्यों जारी नहीं कर रहे हैं?'

आयोग ने शनिवार रात अंतिम मतदान प्रतिशत 61.46 फीसदी बताया था। राष्ट्रीय राजधानी में नई सरकार चुनने के लिए शनिवार शाम छह बजे मतदान खत्म हो गया था। आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने पत्रकारों से कहा कि देश के इतिहास में शायद यह पहली बार हो रहा है कि चुनाव आयोग मतदान प्रतिशत का आंकड़ा जारी करने को तैयार नहीं है। 

इधर, आप के नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है, 'दिल्ली विधानसभा का चुनाव संपन्न हुआ, संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे भी आए सभी चैनलों पर आ गए। पूरी दिल्ली और देश को को इस बात का इंतजार था कि चुनाव आयोग आधिकारिक रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह बताएगा कि कितने फीसदी वोटिंग दिल्ली में हुई है। हिन्दुस्तान के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है। लोकसभा के चुनाव भी होते हैं उस समय भी उसी दिन आंकड़े बता दिए जाते हैं कि कितने फीसदी वोंटिग हुई है।'


उन्होंने कहा, 'मुझे याद है जब बैलेट पेपर से चुनाव होते है थे, चुनाव संपन्न होने के बाद खबरें आ जाती थीं कितने फीसदी वोटिंग हुई है। कल से पूरी दिल्ली इस बात का इंतजार कर रही है, हम लोग इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कितना मतदान हुआ है, ये तो बताया जाए। लेकिन, 70 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ होगा कि चुनाव आयोग मत का प्रतिशत बताने को तैयार नहीं है। इसका मतलब है कि कहीं कुछ पक रहा है, कहीं कुछ दाल में काला है, कहीं कुछ खेल चल रहा है।'

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने संवाददाताओं को बताया था कि मतदान शांतिपूर्ण रहा। त्वरित प्रतिक्रिया बल समेत 60,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को चुनाव के मद्देनजर तैनात किया गया था। चुनाव अधिकारियों ने बताया था कि शाम छह बजे तक मत प्रतिशत 57.04 फीसदी था, इस वक्त तक कतारों में खड़े हो चुके लोगों के मतदान करने के बाद मत प्रतिशत बढ़कर 61.46 फीसदी तक पहुंच गया तथा इसके और बढ़ने की उम्मीद है।

Web Title: Delhi Elections: Absolutely Shocking, Arvind Kejriwal As Poll Body Sits On Delhi Turnout

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे