Delhi Election:यमुना विहार में C10 ब्लॉक बूथ पर अभी तक नहीं शुरू हुआ मतदान, जानें क्या है वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 8, 2020 09:11 IST2020-02-08T09:11:46+5:302020-02-08T09:11:46+5:30

दिल्ली में लोग लंबी कतारों में लगकर अपना मतदान दे रहे हैं। लेकिन, दिल्ली के ही यमुना विहार में C10 ब्लॉक बूथ पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ है।

Delhi Election: voting has not started at C10 block booth in Yamuna Vihar yet, know what is the reason | Delhi Election:यमुना विहार में C10 ब्लॉक बूथ पर अभी तक नहीं शुरू हुआ मतदान, जानें क्या है वजह

दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर मतदान नहीं शुरू हुआ है

Highlights इस मामले में घटनास्थल पर चुनाव आयोग की तकनीकी टीम मौजूद है।केजरीवाल ने लिखा, ''वोट डालने ज़रूर जाइये, सभी महिलाओं से ख़ास अपील- जैसे आप घर की ज़िम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की ज़िम्मेदारी भी आपके कंधों पर है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली के ज्यादातर जगहों पर वोटिंग शुरू हो गई है। लोग लंबी कतारों में लगकर अपना मतदान दे रहे हैं। लेकिन, दिल्ली के ही यमुना विहार में C10 ब्लॉक बूथ पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ है। इसकी वजह EVM में तकनीकी समस्या है। इस मामले में घटनास्थल पर चुनाव आयोग की तकनीकी टीम मौजूद है।

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मतदान से ठीक पहले अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) को लेकर दिल्ली की महिलाओं से अपील की है। 

उन्होंने ट्वीट करके मतदान करने से पहले हर महिलाओं को अपने घर के पुरुषों से चर्चा करने के लिए कहा है। केजरीवाल ने लिखा, ''वोट डालने ज़रूर जाइये, सभी महिलाओं से ख़ास अपील- जैसे आप घर की ज़िम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की ज़िम्मेदारी भी आपके कंधों पर है। आप सभी महिलायें वोट डालने ज़रूर जायें और अपने घर के पुरुषों को भी ले जायें। पुरुषों से चर्चा ज़रूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा।''

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रारंभ हो गया है। दिल्ली के लोग घर से निकलकर मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं। मतदान केंद्र के बाहर लंबी लाइनें सुबह से ही देखी जा रही है। ओखला के शाहीन बाग में शाहीन पब्लिक स्कूल में एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गई है। यहां से  AAP ने अमानतुल्ला खां को इस चुनाव में उम्मीदवार बनाया है , वह कांग्रेस के परवेज हाशमी और भाजपा के ब्रह्म सिंह बिधूड़ी के खिलाफ मैदान में हैं। इश क्षेत्र को लोग बड़ी संख्या में घरों से निकलकर सुबह-सुबह ही मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। 

इसके अलावा, इस बार चुनाव आयोग ने राजधानी में रहने वाले 80 साल से ज्‍याद उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं के लिए खास इंतजाम किए हैं। वे पोस्‍टल बैलेट (Postal Ballot) के जरिये मतदान में हिस्‍सा ले सकेंगे। ये सुविधा दिव्‍यांग मतदाताओं (Differently-abled Voters) के लिए भी होगी। आपको बता दें कि चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्‍ली में ऐसे 1.46 करोड़ मतदाता हैं।

Web Title: Delhi Election: voting has not started at C10 block booth in Yamuna Vihar yet, know what is the reason

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे