Delhi Election Result: शुरुआती रुझानों में प्रचंड जीत की ओर AAP, BJP मुख्यालय पर पसरा सन्नाटा

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 11, 2020 11:03 IST2020-02-11T11:03:29+5:302020-02-11T11:03:29+5:30

Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की मतगणना लगातार जारी है। बीजेपी की 18 सीटों पर बढ़त है। दिल्ली चुनाव के लिए 8 फरवरी को वोटिंग करवाई गई थी। इस बार 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ।

Delhi Election Result 2020: BJP Headquarters, BJP is at 18 seats and AAP is at 50 seats as per official EC trends | Delhi Election Result: शुरुआती रुझानों में प्रचंड जीत की ओर AAP, BJP मुख्यालय पर पसरा सन्नाटा

बीजेपी मुख्यालय (फोटोः एएनआई)

Highlightsबीजेपी के दिल्ली स्थित मुख्यालय पर सन्नाटा पसरा हुआ है।आम आदमी पार्टी में जश्न का माहौल है। 

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी (आप) 50 सीटों पर आगे चल रही है।। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 18 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इस दौरान बीजेपी के दिल्ली स्थित मुख्यालय पर सन्नाटा पसरा हुआ है। किसी भी नेता की आवाजाही नहीं है। सिर्फ गार्ड दिखाई दे रहे हैं।

समचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी की गई तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि बीजेपी मुख्यालय पर सन्नाटा पसरा हुआ है। हालांकि रुझानों को देखते हुए आम आदमी पार्टी में जश्न का माहौल है। 

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी रुझानों को देखकर कह चुके हैं कि AAP-BJP के बीच सीटों का एक बड़ा अंतर है। हालांकि अभी भी समय है और उन्होंने आशा नहीं खोई है और परिणाम कुछ भी हो, राज्य प्रमुख होने के नाते उन्होंने खुद अपने ऊपर जिम्मेदारी ली है। 


बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के लिए 8 फरवरी को वोटिंग करवाई गई थी। इस बार 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्ट ने 67 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी। दिल्ली 70 सीटों में आप को 67 सीटें, बीजेपी को तीन, कांग्रेस का खाता नहीं खुला था। बीते चुनाव में 67.47 प्रतिशत मतदान हुआ था। AAP को जहां 54.3 फीसदी वोट मिले, जबकि बीजेपी को 32.2 और कांग्रेस को सिर्फ 9.7 फीसदी वोट मिले थे। 

दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है, जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है। दिल्ली चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 1,47,03,692 है, जिसमें 1,46,92136 सामान्य मतदाता तथा 11,556 सर्विस वोटर थे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी की गई थी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी थी, जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी थी।

Web Title: Delhi Election Result 2020: BJP Headquarters, BJP is at 18 seats and AAP is at 50 seats as per official EC trends

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे