लाइव न्यूज़ :

Delhi Election: शादी से पहले वोट डालने बारात संग पोलिंग बूथ पहुंचा दूल्हा, जानें पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 8, 2020 10:10 IST

लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में अपना नागरिक धर्म पूरा करने के लिए एक दूल्हा शादी से पहले बराती संग पोलिंग बूथ पर पहुंच गया। वहां कतार में खड़े लोग दूल्हे को कतार में लगकर वोट देने का इंतजार करते देख लोग लोकतंत्र के प्रति उसकी आस्था को देखकर बेहद खुश हुए। 

Open in App
ठळक मुद्देदुल्हे ने बताया कि आज उनकी शादी है लेकिन वह सुबह 7 बजे से पोलिंग बूथ पर सिर्फ इसलिये खड़े हैं, ताकि वोट डाल सकें। शादी के जोड़े में सज धज कर पोलिंग बूथ के बाहर खड़े दुल्हे ने बताया कि उसकी होने वाली दुल्हन वैसे तो मयूर विहार की रहने वाली है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ज्यादातर जगहों पर वोटिंग हो रही है। लोग लंबी कतारों में लगकर अपना मतदान दे रहे हैं। इसी बीच एक खबर बेहद खुश करने वाली है। लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में अपना नागरिक धर्म पूरा करने के लिए एक दूल्हा शादी से पहले बराती संग पोलिंग बूथ पर पहुंच गया। वहां कतार में खड़े लोग दूल्हे को कतार में लगकर वोट देने का इंतजार करते देख लोग लोकतंत्र के प्रति उसकी आस्था को देखकर बेहद खुश हुए। 

दरअसल, यह मामला दिल्ली के पटपड़गंज में रहने वाले इस दुल्हे ने बताया कि आज उनकी शादी है लेकिन वह सुबह 7 बजे से पोलिंग बूथ पर सिर्फ इसलिये खड़े हैं, ताकि वोट डाल सकें। यही नहीं, दुल्हे के साथ सभी बाराती भी यहां वोट डालने पहुंचे हैं। 

न्यूज 18 के मुताबिक,  शादी के जोड़े में सज धज कर पोलिंग बूथ के बाहर खड़े दुल्हे ने बताया कि उसकी होने वाली दुल्हन वैसे तो मयूर विहार की रहने वाली है, लेकिन वोट देने स्पेशली बुराड़ी गई है। उन्होंने कहा देश के प्रति ये हमारा कर्तव्य है कि हम वोट दें। सभी को वोट डालना चाहिए ताकि देश को एक अच्छा नेता मिल सके।

इसके अलावा आपको बता दें कि दिल्ली के शकरपुर स्थित एमसीडी प्राइमरी स्कूल में एक पोलिंग बूथ पर एक दूल्हे ने भी अपने परिवार के साथ वोट डाला।

बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दिल्ली विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए आज मतदान का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली के युवा भारी संख्या में मतदान केंद्र पहुंच कर वोट करें।

इसके अलावा,  दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मतदान से ठीक पहले अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) को लेकर दिल्ली की महिलाओं से अपील की है। 

उन्होंने ट्वीट करके मतदान करने से पहले हर महिलाओं को अपने घर के पुरुषों से चर्चा करने के लिए कहा है। केजरीवाल ने लिखा, ''वोट डालने ज़रूर जाइये, सभी महिलाओं से ख़ास अपील- जैसे आप घर की ज़िम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की ज़िम्मेदारी भी आपके कंधों पर है। आप सभी महिलायें वोट डालने ज़रूर जायें और अपने घर के पुरुषों को भी ले जायें। पुरुषों से चर्चा ज़रूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा।'' 

टॅग्स :दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020दिल्लीनरेंद्र मोदीअरविन्द केजरीवाल
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल