Delhi Election: शादी से पहले वोट डालने बारात संग पोलिंग बूथ पहुंचा दूल्हा, जानें पूरा मामला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 8, 2020 10:10 IST2020-02-08T10:03:45+5:302020-02-08T10:10:11+5:30
लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में अपना नागरिक धर्म पूरा करने के लिए एक दूल्हा शादी से पहले बराती संग पोलिंग बूथ पर पहुंच गया। वहां कतार में खड़े लोग दूल्हे को कतार में लगकर वोट देने का इंतजार करते देख लोग लोकतंत्र के प्रति उसकी आस्था को देखकर बेहद खुश हुए।

शादी से पहले वोट देने पहुंचा दूल्हा
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ज्यादातर जगहों पर वोटिंग हो रही है। लोग लंबी कतारों में लगकर अपना मतदान दे रहे हैं। इसी बीच एक खबर बेहद खुश करने वाली है। लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में अपना नागरिक धर्म पूरा करने के लिए एक दूल्हा शादी से पहले बराती संग पोलिंग बूथ पर पहुंच गया। वहां कतार में खड़े लोग दूल्हे को कतार में लगकर वोट देने का इंतजार करते देख लोग लोकतंत्र के प्रति उसकी आस्था को देखकर बेहद खुश हुए।
दरअसल, यह मामला दिल्ली के पटपड़गंज में रहने वाले इस दुल्हे ने बताया कि आज उनकी शादी है लेकिन वह सुबह 7 बजे से पोलिंग बूथ पर सिर्फ इसलिये खड़े हैं, ताकि वोट डाल सकें। यही नहीं, दुल्हे के साथ सभी बाराती भी यहां वोट डालने पहुंचे हैं।
न्यूज 18 के मुताबिक, शादी के जोड़े में सज धज कर पोलिंग बूथ के बाहर खड़े दुल्हे ने बताया कि उसकी होने वाली दुल्हन वैसे तो मयूर विहार की रहने वाली है, लेकिन वोट देने स्पेशली बुराड़ी गई है। उन्होंने कहा देश के प्रति ये हमारा कर्तव्य है कि हम वोट दें। सभी को वोट डालना चाहिए ताकि देश को एक अच्छा नेता मिल सके।
इसके अलावा आपको बता दें कि दिल्ली के शकरपुर स्थित एमसीडी प्राइमरी स्कूल में एक पोलिंग बूथ पर एक दूल्हे ने भी अपने परिवार के साथ वोट डाला।
Voting underway in Delhi, visuals from a polling booth in MCD primary school in Shakarpur. A bridegroom also cast his vote with his family. #DelhiElections2020pic.twitter.com/KiUvTfhFw6
— ANI (@ANI) February 8, 2020
बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दिल्ली विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए आज मतदान का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली के युवा भारी संख्या में मतदान केंद्र पहुंच कर वोट करें।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2020
Urging the people of Delhi, especially my young friends, to vote in record numbers.
इसके अलावा, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मतदान से ठीक पहले अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) को लेकर दिल्ली की महिलाओं से अपील की है।
उन्होंने ट्वीट करके मतदान करने से पहले हर महिलाओं को अपने घर के पुरुषों से चर्चा करने के लिए कहा है। केजरीवाल ने लिखा, ''वोट डालने ज़रूर जाइये, सभी महिलाओं से ख़ास अपील- जैसे आप घर की ज़िम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की ज़िम्मेदारी भी आपके कंधों पर है। आप सभी महिलायें वोट डालने ज़रूर जायें और अपने घर के पुरुषों को भी ले जायें। पुरुषों से चर्चा ज़रूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा।''