दिल्ली चुनाव: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की वोटर्स से अपील, कहा-आज ठोक के दे दो सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत

By स्वाति सिंह | Updated: February 8, 2020 10:44 IST2020-02-08T10:38:38+5:302020-02-08T10:44:38+5:30

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया। दिल्ली में 1.47 करोड़ लोग मताधिकार का प्रयोग करने के योग्य हैं जो 672 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

Delhi Election: BJP leader Kapil Mishra appeals for vote, said- Give proof of surgical strike today | दिल्ली चुनाव: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की वोटर्स से अपील, कहा-आज ठोक के दे दो सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा है।

Highlightsदिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार सुबह आठ बजे से वोटिंग जारी है। बीजेपी के मॉडल टाउन से उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर जीत का दावा किया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार सुबह आठ बजे से वोटिंग जारी है। इसी बीच बीजेपी के मॉडल टाउन से उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर जीत का दावा किया है। उन्होंने लिखा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा 'दिल्ली वालों आज ये बताने का दिन है कि "वो" एक होकर वोट दे सकते हैं तो "हम" भी एक होकर वोट दे सकते हैं। आज ठोक के दे दो सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत।'

उन्होंने आगे लिखा, 'घर-घर भगवा छाएगा, राम राज्य तब आएगा। राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी। जय श्री राम।' बीते दिनों कपिल मिश्रा ने लिखा 'केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे हैं, अभी तो ओवैसी भी हनुमान चालीसा पढ़ेगा, ये हमारी एकता की ताकत हैं। ऐसे ही एक रहना हैं। इकट्ठा रहना हैं। एक होकर वोट करना हैं। हम सबकी एकता से "20% वाली वोट बैंक" की गंदी राजनीति की कब्र खुदकर रहेगी।'

PM मोदी ने मतदाताओं से ‘नया मतदान रिकॉर्ड’ बनाने की अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली के मतदाताओं से बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने और ‘‘नया मतदान रिकॉर्ड’’ बनाने की अपील की है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा है। मतगणना मंगलवार को होगी। मोदी ने हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।’’ मतदान के दिनों पर मोदी अकसर सोशल मीडिया पर लोगों से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील करते हैं। 

उम्मीद है कि आप दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनाएगी : केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनाएगी। केजरीवाल ने सिविल लाइंस इलाके में एक मतदान केंद्र पर पत्नी सुनीता तथा बेटे पुलकित के साथ मतदान करने के बाद कहा कि दिल्ली के लोग आप सरकार के कामों के आधार पर वोट करेंगे
 

Web Title: Delhi Election: BJP leader Kapil Mishra appeals for vote, said- Give proof of surgical strike today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे