दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने छत्रसाल स्टेडियम में छात्रावास का शिलान्यास किया

By भाषा | Updated: August 27, 2021 19:31 IST2021-08-27T19:31:03+5:302021-08-27T19:31:03+5:30

Delhi Deputy CM lays foundation stone of hostel at Chhatrasal Stadium | दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने छत्रसाल स्टेडियम में छात्रावास का शिलान्यास किया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने छत्रसाल स्टेडियम में छात्रावास का शिलान्यास किया

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को यहां छत्रसाल स्टेडियम में एक छात्रावास का शिलान्यास किया, जिसमें दो ‘मैट रेसलिंग हाल’, एक चिकित्सा कक्ष और एक फिजियोथेरेपी केंद्र होगा। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पांच मंजिला अत्याधुनिक छात्रावास का निर्माण 16 महीने में पूरा हो जाएगा। बयान के अनुसार, इससे खेल को प्रोत्साहन मिलेगा और खिलाड़ियों तथा उनके कोच को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। बयान के अनुसार सिसोदिया ने कहा, “छत्रसाल स्टेडियम ने अब तक देश को कुश्ती में पांच ओलंपिक पदक दिलाए हैं। इन आधुनिक सुविधाओं, छात्रावासों और कोचिंग के साथ स्टेडियम देश के लिए और अधिक विश्व स्तरीय पहलवान तैयार कर सकेगा।” शिलान्यास समारोह के दौरान, सिसोदिया ने स्प्रिंटर अमोज जैकब और भारोत्तोलक अनिरुद्ध कुमार समेत कई खिलाड़ियों को सम्मानित किया और कहा कि उनकी सरकार खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता मुहैया करा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Deputy CM lays foundation stone of hostel at Chhatrasal Stadium

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे