दिल्ली: कोरोना संक्रमित पाए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को डेंगू भी हुआ

By स्वाति सिंह | Updated: September 24, 2020 20:37 IST2020-09-24T20:20:10+5:302020-09-24T20:37:14+5:30

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सरकारी लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया।

Delhi: Deputy Chief Minister Manish Sisodia found corona infected, also has dengue | दिल्ली: कोरोना संक्रमित पाए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को डेंगू भी हुआ

सिसोदिया को एहतियात के तौर पर सघन चिकित्सा कक्ष में रखा जा रहा और वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

Highlightsदिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को डेंगू भी हो गया है। मनीष सिसोदिया के प्लेटलेट्स लगातार गिर रहे हैं। M

नई दिल्ली: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को डेंगू भी हो गया है। मनीष सिसोदिया के प्लेटलेट्स लगातार गिर रहे हैं। वह बुधवार को बुखार और गिरते ऑक्सीजन स्तर के बाद  LNJP अस्पताल में भर्ती हुए थे। 

बता दें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सरकारी लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि आम आदमी पार्टी (आप) के 48 वर्षीय नेता को शरीर में ऑक्सीजन का स्तर घटने और बुखार की शिकायत के बाद सरकारी लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। अधिकारी ने बताया कि उपमुख्यमंत्री को अन्य कोई रोग नहीं है।

अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘ उन्हें एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है क्योंकि उनके शरीर का तापमान लगातार थोड़ा अधिक था और ऑक्सीजन का स्तर थोड़ा घट गया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ डॉक्टर उनकी स्थिति का आकलन कर रहे हैं, लेकिन गंभीर जैसी कोई बात नहीं है।’’ अधिकारियों के अनुसार, सिसोदिया को एहतियात के तौर पर सघन चिकित्सा कक्ष में रखा जा रहा और वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। उपमुख्यमंत्री 14 सितंबर को संक्रमित पाये गये थे और घर पर ही पृथक-वास में थे।

संक्रमित होने की वजह से सिसोदिया 14 सितंबर को दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में हिस्सा नहीं ले पाये थे। बुधवार को ही दिन में उन्होंने ट्वीट करके कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार की बेटी को जन्मदिन की बधाई दी थी। सिसोदिया कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले अरविंद केजरीवाल सरकार के दूसरे कैबिनेट मंत्री है। उनसे पहले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन जून में कोविड-19 से संक्रमित हुए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें प्लाज्मा थेरेपी दी गयी थी।

Web Title: Delhi: Deputy Chief Minister Manish Sisodia found corona infected, also has dengue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे