दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में जारी कोरोना वायरस लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। बता दें कि 18 अप्रैल से दिल्ली में शुरू हुआ लॉकडाउन 24 मई को खत्म होने वाला था।
रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम केजरीवाल ने इसे एक हफ्ते और बढ़ाने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 2.5% पर आ गया है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1,600 नए मामले सामने आये हैं।
उन्होंने कहा कि एक महीने में दिल्ली के अनुशासन की वजह से कोरोना की लहर कमजोर होती नजर आ रही है। अप्रैल में 36% संक्रमण दर पहुंच गयी थी, आज कम लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा, 'एक संभावना है कि अगर सभी को टीका लगाया जाता है तो तीसरी लहर नहीं आएगी। हम जल्द से जल्द सभी को टीका लगाने की योजना बना रहे हैं। मैं टीकों को लेकर घरेलू और विदेशी कंपनियों से बातचीत कर रहा हूं। हम अपने बजट से खर्च करने को तैयार हैं।