दिल्ली में कोरोना फाइटरों पर बढ़ा खतरा, 24 घंटे में CRPF के 9 जवान और 11 डॉक्टर सहित 31 मेडिकल स्टाफ संक्रमित

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 25, 2020 09:18 IST2020-04-25T09:18:43+5:302020-04-25T09:18:43+5:30

भारत में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 24 हजार 506 हो गई है। जिसमें 775 लोगों की मौत हो चुकी है और 5063 लोग ठीक हो चुके हैं।

Delhi Coronavirus Update 9 CRPF personnel test positive Covid-19, and 11 doctor include 31 medical staff positive | दिल्ली में कोरोना फाइटरों पर बढ़ा खतरा, 24 घंटे में CRPF के 9 जवान और 11 डॉक्टर सहित 31 मेडिकल स्टाफ संक्रमित

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsसीआरपीएफ के नौ जवान के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद 50 जवानों को क्वारंटाइन किया गया है।डॉक्टर ने कहा, उत्तर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बीमारी के ‘‘सामुदायिक संचार’’ की स्थिति है।

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 2500 के पार चले गए हैं। दिल्ली में कोरोना फाइटर भी इस वायरस की चेपट में आ रहे हैं। बीते दिन (24 अप्रैल) को दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 9 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं दिल्ली के सरकारी अस्पताल बाबू जगजीवन राम अस्पताल में 11डॉक्टरों सहित 31 कर्मियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। बीते दिन दिल्ली पुलिस का एक सहायक उपनिरीक्षक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जो अपराध शाखा में तैनात है। दिल्ली में अब तक 21 पुलिसकर्मियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

दिल्ली में स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में 136 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही इस महामारी के मामले 2514 हो गए हैं। इस बीमारी के तीन मरीजों की मौत भी हो गयई जिसके साथ ही यहां इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है। 

बाबू जगजीवन राम अस्पताल में 11 डॉक्टरों सहित 31 कर्मियों में कोरोना वायरस की पुष्टि

बाबू जगजीवन राम अस्पताल में 11 डॉक्टरों सहित 31 कर्मियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ चिकित्सकों और अन्य कर्मियों को एलएनजेपी अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और कुछ निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि शेष को पृथक-वास में भेजा गया है। उन्होंने कहा, ‘‘23 अप्रैल तक सात चिकित्सक और सात अन्य कर्मियों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई थी और अब यह संख्या 31 हो गई है। चार और चिकित्सकों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने कहा कि प्रतीत होता है कि उत्तर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बीमारी के ‘‘सामुदायिक संचार’’ की स्थिति है जिससे संक्रमण का उच्च दर संभव हुआ। जहांगीरपुरी इलाके में कई निषिद्ध क्षेत्र हैं।

CRPF के 9 जवान कोरोना संक्रमित, 50 किए गए क्वारंटाइन 

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के नौ कर्मी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले सहायक नर्स के रूप में तैनात एक हेड कांस्टेबल के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद ‘संपर्क’ का पता लगाया गया जिसके बाद 31वें बटालियन के कर्मियों की जांच हुई। नर्स सहायक पहले जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 162वें बटालियन में तैनात था और वह छुट्टी पर नोएडा आया था। 

जवान को कालकाजी क्षेत्र के 31वीं बटालियन में आने को कहा गया था जिसके बाद जांच में 21 अप्रैल को उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में नौ कर्मियों को एक अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि 50 जवानों को पृथक किया गया है। संक्रमित जवानों में सात कांस्टेबल, एक हेड कांस्टेबल और एक उप-निरीक्षक रैंक के अधिकारी हैं। इस महीने की शुरुआत में अर्धसैनिक बल का एक डॉक्टर भी संक्रमित पाया गया था। 

Web Title: Delhi Coronavirus Update 9 CRPF personnel test positive Covid-19, and 11 doctor include 31 medical staff positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे