नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर बड़ा फैसला किया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, जिन लोगों को एयरपोर्ट पर क्वारंटाइन किया जा रहा है उनके हाथ पर सेल्फ क्वारंटाइन की स्टैम्प लगाई जा रही है। ये लोग अगर घर पर नहीं रहेंगे तो उन के खिलाफ सरकार को सख्त कदम उठाने होंगे, हो सकता है कि उनको गिरफ्तार करना पड़े या फिर FIR दर्ज करनी पड़े। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि जिन लोगों को पृथक रहने को कहा गया है वे नियमों का अनुपालन करें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के सभी रेस्तरां को 31 मार्च तक बंद कर दिया। हालांकि, खाना खरीदकर ले जाने और घर तक खाना पहुंचाने की सुविधा जारी रहेगी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘उप राज्यपाल अनिल बैजल ने सभी सरकारी विभागों, स्वायत्त निकायों और सार्वजनिक उपक्रमों को गतिविधियों को अलग-अलग बांटने और सभी गैर जरूरी सेवाएं स्थगित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार से गैर जरूरी सेवाएं बंद रहेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘ पूरी दिल्ली में कोरोना वायरस के फैलने के खतरे को देखते हुए 20 से अधिक लोगों के साथ सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक जमावड़े पर रोक रहेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम काबू करने के स्तर पर कोरोना वायरस को नियंत्रित करने में सफल हुए हैं और यह समुदाय के स्तर पर नहीं पहुंचा है।’’ (पीटीआई-इनपुट के साथ)