कोरोना वायरस पर दिल्ली सरकार का नहीं किया सपोर्ट तो होगी गिरफ्तारी, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 19, 2020 19:46 IST2020-03-19T19:46:53+5:302020-03-19T19:46:53+5:30
COVID-19: कोरोना वायरस से दुनियाभर के 100 से ज्यादा देश प्रभावित हैं। चीन के वुहान शहर से फैला कोरोन वायरस से 9 हजार 149 लोगों की पुरी दुनिया में मौत हो गई है। भारत में कोरोना से अबतक 4 लोगों की मौत हुई है।

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर बड़ा फैसला किया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, जिन लोगों को एयरपोर्ट पर क्वारंटाइन किया जा रहा है उनके हाथ पर सेल्फ क्वारंटाइन की स्टैम्प लगाई जा रही है। ये लोग अगर घर पर नहीं रहेंगे तो उन के खिलाफ सरकार को सख्त कदम उठाने होंगे, हो सकता है कि उनको गिरफ्तार करना पड़े या फिर FIR दर्ज करनी पड़े। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि जिन लोगों को पृथक रहने को कहा गया है वे नियमों का अनुपालन करें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Delhi CM: We have started stamping people who have been asked to remain in home quarantine upon their arrival in India. There are instances of such people fleeing home. If such persons don't keep themselves in quarantine, govt will be forced to arrest them&lodge FIR against them. https://t.co/4kz6NnhTcI
— ANI (@ANI) March 19, 2020
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के सभी रेस्तरां को 31 मार्च तक बंद कर दिया। हालांकि, खाना खरीदकर ले जाने और घर तक खाना पहुंचाने की सुविधा जारी रहेगी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘उप राज्यपाल अनिल बैजल ने सभी सरकारी विभागों, स्वायत्त निकायों और सार्वजनिक उपक्रमों को गतिविधियों को अलग-अलग बांटने और सभी गैर जरूरी सेवाएं स्थगित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार से गैर जरूरी सेवाएं बंद रहेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘ पूरी दिल्ली में कोरोना वायरस के फैलने के खतरे को देखते हुए 20 से अधिक लोगों के साथ सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक जमावड़े पर रोक रहेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम काबू करने के स्तर पर कोरोना वायरस को नियंत्रित करने में सफल हुए हैं और यह समुदाय के स्तर पर नहीं पहुंचा है।’’ (पीटीआई-इनपुट के साथ)