अरविंद केजरीवाल का बड़ा फैसला, कोरोना से जान गंवाने वाले के परिवार को 50 हजार रुपए, कमाने वाले की मौत पर 2500 पेंशन
By अमित कुमार | Updated: May 18, 2021 18:02 IST2021-05-18T18:01:44+5:302021-05-18T18:02:54+5:30
Delhi CM Arvind Kejriwal: दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि हर परिवार को जहां कोरोना से मौत हुई है उनको 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
Delhi CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में कोविड-19 से जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिवारों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगर परिवार में किसी कमाने वाले सदस्य की मृत्यु हुई है तो उस परिवार को 2,500 रुपये की मासिक सहायता दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि वैसे बच्चे जिनके माता-पिता की मौत कोविड-19 की वजह से हो गई या जिन्होंने एकल अभिभावक को भी खो दिया तो उस बच्चे को उसकी उम्र 25 साल होने तक 2,500 रुपये की मासिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा सरकार उसकी शिक्षा का भी ध्यान रखेगी।
उन्होंने बताया कि दिल्ली मंत्रिमंडल से पारित होने के बाद इन सभी घोषणाओं को लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर के सभी 72 लाख राशनकार्ड धारकों को इस महीने मुफ्त में 10 किलोग्राम राशन दिया जाएगा। वहीं गरीब और जरूरतमंद को बिना राशन कार्ड के भी मुफ्त राशन दिया जाएगा।
दिल्ली में मंगलवार को पांच अप्रैल के बाद पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम 4,482 मामले सामने आए और 265 रोगियों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर 6.89 प्रतिशत है। स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। राष्ट्रीय राजधानी में कुछ दिन से कोविड-19 हालात में सुधार हो रहा है और संक्रमण के मामलों तथा इसकी दर में तेजी से गिरावट देखी जा रही है। (एजेंसी इनपुट के साथ)