Delhi Chunav 2025 Updates: आख़िर किस पद के मोह में चुप बैठे हैं सीईसी राजीव कुमार?, अरविंद केजरीवाल बोले-देश पूछ रहा है देश का सबसे बड़ा गुंडा कौन है?, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 3, 2025 12:54 IST2025-02-03T12:16:13+5:302025-02-03T12:54:38+5:30

Delhi Chunav 2025 Updates: दिल्ली को अमित शाह और बीजेपी की गुंडागर्दी से बचाने के लिए AAP कार्यकर्ता हर क़ुर्बानी देने को तैयार हैं, BJP के गुंडों से डरने वाले नहीं हैं।

Delhi Chunav 2025 Updates live Arvind Kejriwal attack CEC Rajeev Kumar After all, due attachment which post sitting silent Who making Delhi Police helpless video | Delhi Chunav 2025 Updates: आख़िर किस पद के मोह में चुप बैठे हैं सीईसी राजीव कुमार?, अरविंद केजरीवाल बोले-देश पूछ रहा है देश का सबसे बड़ा गुंडा कौन है?, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsखुलेआम हिंसा हो रही है। लोगों के साथ मारपीट हो रही है, उन्हें धमकियाँ दी जा रही हैं।पुलिस के सामने लोगों को पीटा जाता है लेकिन पुलिस कुछ नहीं करती है।पत्रकारों पर हमला किया गया लेकिन पत्रकारों को ही गिरफ्तार कर लिया गया।

नई दिल्लीः चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पर बड़ा हमला किया है। आख़िर किस पद के मोह में चुप बैठे हैं मुख्य चुनाव आयुक्त। अब जनता को करना है तय जनसुविधा वाली सरकार चाहिए या गुंडागर्दी वाली पार्टी। कौन है वह सबसे बड़ा गुंडा, जिसे देश के कानून का डर नहीं? दिल्ली पुलिस को कौन लाचार बना रहा है? सीईसी राजीव कुमार से अनुरोध है कि वह सेवानिवृत्ति के बाद नौकरी पाने के लिए लोकतंत्र और देश के भविष्य को खतरे में नहीं डालें हैं। 

   

     

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गुंडागर्दी करने और ‘आप’ कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने का सोमवार को आरोप लगाया तथा दावा किया कि दिल्ली पुलिस डरी हुई है और स्थिति से निपटने में असहाय है। केजरीवाल ने दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार पर भी निशाना साधा और उन पर निजी लाभ के लिए लोकतंत्र से समझौता करने का आरोप लगाया।

केजरीवाल ने पूछा, ‘‘सबसे बड़ा गुंडा कौन है जो इस देश के कानून से नहीं डरता? वह गुंडा कौन है जो पत्रकारों को गिरफ्तार कर रहा है और ‘आप’ कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों पर खुलेआम हमले कर रहा है? वह गुंडा कौन है जिससे दिल्ली पुलिस आदेश ले रही है और डरी हुई एवं असहाय महसूस कर रही है।’’

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘आप’ और भाजपा के शासन की तुलना करते हुए कहा, ‘‘एक तरफ एक पार्टी आम आदमी के 25,000 रुपये प्रति माह बचा रही है और दूसरी तरफ एक पार्टी गुंडागर्दी में लिप्त है।’’ सीईसी राजीव कुमार का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि सेवानिवृत्ति के बाद नौकरी पाने के लिए लोकतंत्र को खतरे में नहीं डालें।

देश के भविष्य को दांव पर नहीं लगाएं।’’ दिल्ली में पांच फरवरी को चुनाव होने हैं। भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में ‘आप’ के शासन को खत्म करने और कांग्रेस वापसी करने की कोशिश कर रही है। चुनाव के नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

Web Title: Delhi Chunav 2025 Updates live Arvind Kejriwal attack CEC Rajeev Kumar After all, due attachment which post sitting silent Who making Delhi Police helpless video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे