आम आदमी पार्टी (AAP) अध्यक्ष और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कांग्रेस के साथ गठबंधन की खबरों को खारिज कर दिया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस ने आधिकारिक रूप से हमसे कह दिया था कि लोकसभा चुनाव-2019 के मद्देनजर कोई गठबंधन नहीं होगा।
केजरीवाल ने कहा कि हमारी कांग्रेस के साथ कोई बातचीत नहीं चल रही है। केजरीवाल ने उन मीडिया रिपोर्टस को गलत बताया, जिनमें कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन तय होने की बात कही जा रही थी।
केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली में आप के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया है और दोनों पार्टियां इस संबंध में कोई बात नहीं कर रही हैं।