मनोज तिवारी को धमकी के मामले में बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, केजरीवाल को दिखाये काले झंडे

By भाषा | Updated: November 6, 2018 17:29 IST2018-11-06T17:29:19+5:302018-11-06T17:29:19+5:30

भाजपा के महासचिव राजेश भाटिया ने कहा, ‘‘सिग्नेचर ब्रिज के उद्धाटन के अवसर पर आम आदमी पार्टी की गुंडागर्दी दिल्ली के लोगों ने देखी। विधायक अमानतुल्ला खान ने दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी पर हमला किया और अपशब्द कहे जिससे पार्टी के सभी कार्यकर्ता आक्रोशित हैं।’’ 

Delhi BJP workers protest over threat to Manoj Tiwari and show black flag against aap arvind kejriwal | मनोज तिवारी को धमकी के मामले में बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, केजरीवाल को दिखाये काले झंडे

मनोज तिवारी को धमकी के मामले में बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, केजरीवाल को दिखाये काले झंडे

भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को कथित तौर पर धमकी देने वाले आप विधायक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को दिल्ली में प्रदर्शन किया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नंद नगरी में काले झंडे दिखाए।

दिल्ली भाजपा के एक नेता ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च करने का प्रयास कर रहे कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने चंदगीराम अखाड़े के निकट हिरासत में ले लिया। दिल्ली भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के एक समूह ने नंदनगरी में केजरीवाल को काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ नारेबाजी की। केजरीवाल यहां एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने आये थे। 

आम आदमी पार्टी की गुंडागर्दी दिल्ली के लोग देख रहे हैं
 

भाजपा के महासचिव राजेश भाटिया ने कहा, ‘‘सिग्नेचर ब्रिज के उद्धाटन के अवसर पर आम आदमी पार्टी की गुंडागर्दी दिल्ली के लोगों ने देखी। विधायक अमानतुल्ला खान ने दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी पर हमला किया और अपशब्द कहे जिससे पार्टी के सभी कार्यकर्ता आक्रोशित हैं।’’ 

उन्होंने कहा कि केजरीवाल के आवास के नजदीक प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उन्हें दिल्ली पुलिस के ऑपरेशन प्रकोष्ठ के मौरिस नगर कार्यालय ले जाया गया जहां से बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।’’ 

भाजपा नेताओं और प्रदर्शनकारियों के एक अन्य समूह ने पार्टी के वरिष्ठ नेता रामबीर बिधूड़ी के नेतृत्व में अमानतुल्ला खान के जामिया नगर स्थित आवास का घेराव किया। रविवार को सिग्नेचर ब्रिज के उद्धाटन के दौरान हंगामा को लेकर भाजपा और आप ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं। दोनों ने एक-दूसरे पर हमले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Web Title: Delhi BJP workers protest over threat to Manoj Tiwari and show black flag against aap arvind kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे