बीजेपी का नया अध्यक्ष कौन होगा? इस बात पर राजधानी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में मंथन जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राज्य इकाइयों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में संगठन के आगामी चुनावों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।
बीजेपी का नया अध्यक्ष कौन?
बीजेपी मुख्यालय में जारी बैठक में इस बात पर गौर किया जाएगा कि बीजेपी का नया अध्यक्ष कौन होगा। लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद अमित शाह सरकार में शामिल हो गए। वो अब मोदी सरकार में गृहमंत्री हैं। एक व्यक्ति-एक पद की नीति पर चलते हुए बीजेपी अब अपने नए अध्यक्ष की तलाश कर रही है। कुछ लोगों का मानना है कि अमित शाह दोनों पद एकसाथ रख सकते हैं।
यूपी और बिहार के नए अध्यक्ष पर भी मंथन
पदाधिकारियों की बैठक में उत्तर प्रदेश और बिहार के नए अध्यक्ष के नाम पर भी मंथन हो सकता है। उत्तर प्रदेश के मौजूदा अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडे और बिहार के अध्यक्ष नित्यानंद राय अब मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा है। ऐसे में एक व्यक्ति एक पद की रणनीति पर चलते हुए जल्द ही दोनों राज्यों में नया बीजेपी अध्यक्ष चुना जा सकता है।