लाइव न्यूज़ :

दिल्ली: भाजपा विधायकों ने केजरीवाल ओर सिसोदिया का मास्क पहनकर उड़ाया शराब पॉलिसी का मखौल, बोले- 'ये दिल्ली को शराब शहर में बदल रहे हैं'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 27, 2022 18:24 IST

दिल्ली में भाजपा विधायकों ने अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में छद्म विधानसभा सत्र का आयोजन किया। जिसमें भाजपा विधायकों ने अपने चेहरे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का मास्क पहन रखा था।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली भाजपा के विधायकों ने अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया छद्म विधानसभा सत्रनकली सत्र में भाजपा विधायकों ने केजरीवाल सरकार की कथित शराब नीति का मखौल उड़ायाइसके लिए भाजपा विधायकों ने केजरीवाल और सिसोदिया सहित आप नेताओं का मास्क पहन रखा था

दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र से शुक्रवार को मार्शल द्वारा बाहर किये जाने के अगले दिन विधानसभा सत्र की नकल करते हुए आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा लागू की गई कथित शराब नीति को "घोटाले" बताते हुए खूब जमकर मखौल उड़ाया।

भाजपा विधायकों ने इसके लिए छद्म विधानसभा सत्र का आयोजन अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में किया था। इस दौरान भाजपा विधायकों ने अपने चेहरे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित आप सरकार के अन्य मंत्रियों और विधायकों का मास्क पहन रखा था।

भाजपा विधायकों ने आप सरकार को इस तरह इसलिए घेरा क्योंकि बीते शुक्रवार को विशेष सत्र की कथित वीडियो रिकॉर्डिंग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा के आठ विधायकों को पूरे दिन के लिए बाहर निकाल दिया था।

जिसके बाद शनिवार को अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित विधानसभा सत्र के मॉक सेशन के दौरान भाजपा विधायकों ने सवाल पूछने के क्रम में बारी-बारी से केजरीवाल सरकार को कथित शराब "घोटाले" के लिए कड़ी आलोचना की, जैसा कि वो शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा के असली सदन में नहीं कर सके थे।

मॉक सेशन में विधायकों ने पूछा कि केजरीवाल सरकार ने एलजी वीके सक्सेना द्वारा सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद आखिर किस आधार पर नई आबकारी नीति को वापस लिया था। छद्म सदन में रोहतास नगर से आने वाले भाजपा विधायक जितेंद्र महाजन ने आरोप लगाया, "केजरीवाल सरकार ने पूरी पूर्वी दिल्ली में एक भी स्कूल या अस्पताल नहीं खोला, बल्कि उन्होंने उसके बदले हर जगह पर शराब की दुकानें खोल दीं।"

सदन में विपक्ष के मुख्य सचेतक की भूमिका निभाने वाले अजय महावर ने कहा कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि नई आबकारी नीति से साल 2021-22 में 9,500 करोड़ रुपये की आय होगी, लेकिन यह पुराने आबकारी वसूली के रिकॉर्ड 6000 करोड़ रुपये की भी बराबरी नहीं कर पाई।

इसके साथ ही महावर ने कहा, "दिल्ली के सीएम केजरीवाल अपने विधायकों को महात्मा गांधी की समाधी पर राजघाट ले गए थे। आखिर किस लिये वो यह सब नाटक करते हैं। आज की तारीख में वो दिल्ली शहर को शराब शहर में बदल रहे हैं क्या इसलिए वो इस तरह का नाटक करते हैं।"

विपक्षी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी, जिनके द्वारा शुक्रवार को विधानसभा में नई आबकारी नीति पर सवाल उठाये जाने के कारण स्पीकर ने सभी भाजपा विधायकों को बाहर करवा दिया था। उन्होंने कहा कि यह सरकार अपनी नई आबकारी नीति के कारण पूरे राजस्व का मटियामेट कर चुकी है।

बिधूड़ी ने केजरीवाल सरकार पर यह आरोप भी लगाया, "यह उनकी नीति है जिसमें वो युवाओं और महिलाओं को शराब पीने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। स्कूल के नाम पर नाटक करने वाली इस सरकार ने आठ साल के शासन में एक भी कॉलेज खोलने की कोशिश नहीं की लेकिन गलियों-गलियों में शराब की दुकाने खोल दी।

मालूम हो कि विधानसभा में नई आबकारी नीति पर हुए हंगामे के बीच दिल्ली सरकार ने विशेष सत्र को एक दिन के लिए बढ़ा दिया है और सदन सोमवार को फिर से शुरू होगा, जिसमें केजरीवाल सरकार विधानसभा में विश्वास मत मांगेगी।

विधानसभा के विशेष सत्र में भाजपा के हमलावर होने पर सीएम केजरीवाल ने नई आबकारी नीति का बचाव करते हुए पलटवार किया और आरोप लगाया कि भाजपा आप के विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये की पेशकश करके खरीदने का प्रयास कर रही है।

इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को भाजपा को "राज्य सरकारों का सीरियल किलर" कहा और कहा कि वह 29 अगस्त को विश्वास मत का सामना करना चाहते हैं ताकि यह साबित हो सके कि उनकी आम आदमी पार्टी का कोई विधायक दलबदल में नहीं शामिल हुआ है और भाजपा का "ऑपरेशन लोटस" दिल्ली में फेल हो गया है। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

 

टॅग्स :Delhi BJPअरविंद केजरीवालमनीष सिसोदियाManish Sisodia
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल