लाइव न्यूज़ :

दिल्ली विधानसभा चुनावः अवैध शराब, नकदी और हथियारों से परेशान आयोग, अतिरिक्त जवान की जरूरत

By भाषा | Updated: January 4, 2020 14:05 IST

आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल मई में हुये लोकसभा चुनाव में राजधानी में 1.55 लाख लीटर अवैध शराब जब्त की गयी थी। जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में यह मात्रा 45,735 हजार लीटर, 2015 के विधानसभा चुनाव में 35,175 लीटर और 2013 के विधानसभा चुनाव में 32,503 लीटर थी।

Open in App
ठळक मुद्देचुनाव के दौरान अवैध नकदी की जब्ती में भी तीन से चार गुना तक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।2015 के विधानसभा चुनाव में सुरक्षा बलों की 149 और 2013 के विधानसभा चुनाव में 107 कंपनियां तैनात की गयी थीं।

दिल्ली में चुनाव के दौरान अवैध शराब, नकदी और हथियारों के इस्तेमाल की समस्या चुनाव दर चुनाव गहराती जा रही है। दिल्ली पुलिस ने चुनाव आयोग को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले तैयारियों को लेकर सौंपी अपनी रिपोर्ट में इस तथ्य के मद्देनजर पिछले चुनावों की तुलना में इस बार अधिक सुरक्षा बल तैनात करने को जरूरी बताया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पिछले सप्ताह मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा की अध्यक्षता में दिल्ली चुनाव आयोग, दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस के साथ हुयी बैठक में पेश आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल मई में हुये लोकसभा चुनाव में राजधानी में 1.55 लाख लीटर अवैध शराब जब्त की गयी थी। जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में यह मात्रा 45,735 हजार लीटर, 2015 के विधानसभा चुनाव में 35,175 लीटर और 2013 के विधानसभा चुनाव में 32,503 लीटर थी।

इसी प्रकार चुनाव के दौरान अवैध नकदी की जब्ती में भी तीन से चार गुना तक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। दिल्ली पुलिस द्वारा पेश आंकड़ों के अनुसार लोकसभा चुनाव 2019 में 4.38 करोड़ रुपये की अवैध नकदी जब्त की गयी। लोकसभा चुनाव 2014 में इसकी मात्रा 1.09 करोड़ रुपये थी जो कि 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में घटकर 33.38 लाख रुपये रह गयी, हालांकि 2013 के विधानसभा चुनाव में इसकी मात्रा 1.76 करोड़ रुपये थी।

दिल्ली पुलिस ने इसके मद्देनजर आयोग को अवगत कराया है कि दिल्ली में अवैध वस्तुओं की आवाजाही वाले 150 से अधिक चिन्हित स्थलों को ध्यान में रखते हुये अगले महीने संभावित विधानसभा चुनाव में केन्द्रीय सुरक्षा बलों की 179 कंपनियों को तैनात किया जायेगा।

इससे पहले 2015 के विधानसभा चुनाव में सुरक्षा बलों की 149 और 2013 के विधानसभा चुनाव में 107 कंपनियां तैनात की गयी थीं। इसके अलावा चुनाव में दिल्ली पुलिस के 38 हजार और होमगार्ड के 19 हजार जवान भी चुनाव में मुस्तैद रहेंगे।

साथ ही मतदान और मतगणना के दिन दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और पीसीआर वैन के साथ लगभग 30 हजार अतिरिक्त जवान पूरी दिल्ली में तैनात रहेंगे। इसके अलावा पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के होम गार्ड महानिदेशकों से होम गार्ड के 15 हजार जवानों को जरूरत पड़ने पर मुहैया कराने का अनुरोध किया गया है।

आयोग के समक्ष दिल्ली पुलिस द्वारा पिछले साल 15 नवंबर से 13 दिसंबर के बीच अवैध शराब, नकदी और हथियारों की जब्ती के बारे में पेश किये साप्ताहिक आंकडों के आधार पर स्पष्ट होता है कि दिल्ली में चुनाव के मद्देनजर अवैध वस्तुओं की आवाजाही तेज हो गयी है।

इसके अनुसार 15 नवंबर से 13 दिसंबर के बीच पांच सप्ताह में पकड़ी गयी अवैध शराब पहले सप्ताह में 7231 लीटर से बढ़कर 8841 लीटर हो गयी। पुलिस ने दिल्ली में महज पांच सप्ताह में कुल 36556 लीटर अवैध शराब पकड़ी। इसी प्रकार 15 नवंबर से 21 नवंबर के बीच 64 अवैध हथियार पकड़े गये और 29 नवंबर से पांच दिसंबर के बीच तीसरे सप्ताह में यह संख्या बढ़कर 66 हो गयी।

पुलिस की सख्त निगरानी के बाद पांचवें सप्ताह में पकड़े गये अवैध हथियारों की संख्या घटकर 37 पर आ गयी। दिल्ली में चुनाव के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने पड़ोसी राज्यों से अवैध सामग्रियों की आमद को देखते हुये सात जनवरी को पड़ोसी राज्यों के पुलिस महकमे के साथ अंतरराज्यीय सहयोग बैठक बुलाई है। 

टॅग्स :दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020दिल्लीचुनाव आयोगआम आदमी पार्टीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसअरविन्द केजरीवाल
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश