Delhi election 2020 Opinion Poll: आम आदमी पार्टी की आएगी आंधी, बीजेपी को मिलेंगी सिर्फ इतनी सीटें
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 7, 2020 16:35 IST2020-01-07T13:02:04+5:302020-01-07T16:35:49+5:30
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 53.30% वोट मिल सकते हैं. इसके अलावा बीजेपी के खाते में 25.90% वोट आ सकते हैं.

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
दिल्ली में चुनावी बिगुल बज चुका है. अगले महीने 8 तारीख को दिल्लीवासी विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग करेंगे और राजनीतिक पार्टियों को 11 फरवरी का इंतजार रहेगा. विधानसभा चुनाव 2015 में जीत का तहलका मचाने वाली आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के चेहरे के साथ जीत को लेकर आश्वस्त है. वहीं केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहारे दिल्ली की नैया पार लगाने की कोशिश में है. कांग्रेस में अभी पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन के बाद खाली हुआ स्पेस भरा नहीं जा सका है.
दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें है. पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी ने रिकॉर्डतोड़ 70 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं लोकसभा नतीजों के सिर्फ नौ महीने बाद हुए चुनाव में बीजेपी को करारी शिकस्त मिली और पार्टी सिर्फ तीन सीटों पर सिमट गई. वहीं 15 साल तक दिल्ली में राज करने वाली कांग्रेस पार्टी का सूफड़ा साफ हो गया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं, इसे लेकर एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर ओपिनियन पोल किया है. सर्वे के अनुसार, दिल्ली में दोबारा अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप की आंधी आ सकती है. ओपिनियन पोल के अनुसार, चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 59 सीटें मिल सकती हैं. सर्वे के अनुसार दिल्ली में केजरीवाल सरकार की वापसी तय है. वहीं बीजेपी को आगामी विधानसभा चुनाव में केवल आठ सीटों के मिलने का ही अनुमान है. वहीं कांग्रेस को भी तीन सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
आम आदमी पार्टी को 53.30% वोट मिल सकते हैं. इसके अलावा बीजेपी के खाते में 25.90% वोट आ सकते हैं. कांग्रेस को सिर्फ 4.7% वोट मिलने का अनुमान जताया गया है.दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है. दिल्ली चुनाव में करीब 1.47 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे. दिल्ली विधानसभा के लिए इस बार कुल मतदान केंद्रों की संख्या 13,750 है.