दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज नामांकन दाखिल करने वाले थे लेकिन ऐसा वह आज नहीं कर पाएंगे। अरविंद केजरीवाल 21 जनवरी को अब नामांकन दाखिल करेंगे। असल में नामांकन दाखिल करने से पहले केजरीवाल रोड शो कर रहे थे। उन्होंने रोड शो दिल्ली के वाल्मिकी मंदिर से शुरू किया था। रोड शो में केजरीवाल को देरी हो गई, जिसकी वजह से वह तीन बजे एसडीएम ऑफिस नहीं पहुंच पाए और उनका नामांकल टल गया। नामांकल के लिए केजरीवाल को तीन बजे से पहले एसडीएम ऑफिस पहुंचना था।
सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं। 14 जनवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप, भाजपा और कांग्रेस में त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं। मतदान आठ फरवरी को होगा जबकि मतगणना 11 फरवरी को की जाएगी।
सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी थी। दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान आठ फरवरी को जबकि वोटों की गिनती 11 फरवरी को होनी है।