दिल्ली, आंध्र प्रदेश ने रेलवे से चिकित्सीय ऑक्सीजन का परिवहन करने को कहा : रेलवे बोर्ड अध्यक्ष

By भाषा | Updated: April 23, 2021 16:41 IST2021-04-23T16:41:20+5:302021-04-23T16:41:20+5:30

Delhi, Andhra Pradesh asked Railways to transport medical oxygen: Railway Board Chairman | दिल्ली, आंध्र प्रदेश ने रेलवे से चिकित्सीय ऑक्सीजन का परिवहन करने को कहा : रेलवे बोर्ड अध्यक्ष

दिल्ली, आंध्र प्रदेश ने रेलवे से चिकित्सीय ऑक्सीजन का परिवहन करने को कहा : रेलवे बोर्ड अध्यक्ष

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली और आंध्र प्रदेश ने रेलवे से तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन का परिवहन करने को कहा है।

शर्मा ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार ने अभी हमें कुछ ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेनों के लिए आग्रह भेजा है और अभी हम इसके आवागमन की योजना बना रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि दिल्ली की ऑक्सीजन की मांग राउरकेला द्वारा पूरी किए जाने की संभावना है, जबकि आंध्र प्रदेश की मांग अंगुल, ओडिशा द्वारा पूरी किए जाने की संभावना है।

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ के प्रत्येक टैंकर में 16 टन ऑक्सीजन होती है और ये ट्रेन 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं।

उन्होंने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश के लिए ‘प्राणवायु’ ले जा रही ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ 24 अप्रैल को लखनऊ पहुंचेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi, Andhra Pradesh asked Railways to transport medical oxygen: Railway Board Chairman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे