दिल्लीः नाबालिग लड़की की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 13, 2021 17:09 IST2021-07-13T17:09:59+5:302021-07-13T17:09:59+5:30

Delhi: Accused of murder of minor girl arrested | दिल्लीः नाबालिग लड़की की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

दिल्लीः नाबालिग लड़की की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 13 जुलाई दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में एक नाबालिग लड़की की कथित तौर पर कुल्हाड़ी से हत्या करने के आरोप में 21 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। व्यक्ति ने लड़की के पिता से बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया, जिसने बेटी का पीछा करने के लिए आरोपी को थप्पड़ मारा था।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान शास्त्री पार्क के झुग्गी निवासी प्रदीप उर्फ ​​प्रवीण के रूप में हुई है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) इंगित प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदीप को हरियाणा के पलवल में उसकी बहन के घर से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि वह कुछ महीनों से 16 वर्षीय लड़की का पीछा कर रहा था और इसका पता चलने पर लड़की के पिता ने उसे थप्पड़ मारा था। पुलिस के अनुसार प्रदीप इसका बदला लेना चाहता था और वारदात को अंजाम देने के लिए उसने पिछले महीने आर के पुरम से एक कुल्हाड़ी खरीदी थी।

उन्होंने बताया कि सोमवार को लड़की पर कथित तौर पर हमला किया गया, जिसमें वह घायल हो गई, जिसके बाद उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि दक्षिण परिसर थाना में मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Accused of murder of minor girl arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे