लाइव न्यूज़ :

दिल्ली: करोलबाग से आम आदमी पार्टी विधायक कोरोना पॉजिटिव

By अनुराग आनंद | Updated: May 1, 2020 20:08 IST

विधायक ने कहा है कि मुझमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है लेकिन जांच में कोरोना वायरस का संक्रमण होने की पुष्टि हुई है।

Open in App
ठळक मुद्देआप विधायक ने बताया कि उनका भाई भी कोरोना वायरस से संक्रमित है।कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 3 मई के बाद दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है।

नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में करोलबाग सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक ने शुक्रवार को कहा कि उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई।  विधायक ने बताया कि उनका भाई भी कोरोना वायरस से संक्रमित है। उन्होंने मीडिया को बताया, ‘‘ मैं अभी घर में ही पृथक-वास में हूं। मुझमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है लेकिन जांच में कोरोना वायरस का संक्रमण होने की पुष्टि हुई है।’’  

एनडीटीवी की मानें तो दिल्ली के AAP विधायक और उनके भाई ने बुधवार को कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें दोनों भाई पॉजिटिव पाए गए हैं। विधायक ने कहा कि उनमें अब तक इस बीमारी के कोई लक्षण नहीं है। ऐसे में वह खुद ही आइसोलेट हो गए हैं।

बता दें कि दिल्ली में आज कोरोना के 76 नए मरीज सामने आए। इन्हें मिलाकर राष्ट्रीय राजधानी में कुल मरीजों की संख्या 3515 हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकड़े जारी किए हैं उनके मुताबिक राजधानी में कोरोना के 2362 एक्टिव केस हैं और अब तक 1094 मरीज ठीक हुए हैं जबकि 59 मौतें हो चुकी हैं। दिल्ली में गुरुवार को तीन लोग कोरोना से जंग हार गए। अब दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी कम होकर 98 रह गई है।

 दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में एक डॉक्टर और चार मरीज संक्रमित मिले हैं। बाकी अस्पतालों की तरह यहां भी कोरोना का उपचार नहीं होता है। बावजूद इसके, अस्पताल में भर्ती मरीजों और आईसीयू में तैनात डॉक्टर को कोरोना होने से प्रशासन भी हड़कंप में आ गया है। बताया जा रहा है कि पॉजिटिव डॉक्टर पिछले सात दिनों से लक्षण के बाद भी बृहस्पतिवार की सुबह तक ड्यूटी पर थे, जिसकी वजह से अब इस अस्पताल में संक्रमण का बड़ा खतरा मंडरा रहा है। जीबी पंत के गैस्ट्रो विभाग को सील कर दिया है। 

खबर है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 3 मई के बाद दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत आदेश जारी कर लॉकडाउन को दो सप्ताह के लिए बढ़ाने का फैसला किया। गृह मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 पर स्थिति की व्यापक समीक्षा करने के बाद यह फैसला लिया गया।

गृह मंत्रालय ने बताया, "कुछ गतिविधियां पूरे भारत में सभी जोन में बंद रहेंगी, जिसमें हवाई मार्ग, रेल, मेट्रो और सड़क मार्ग द्वारा अंतर्राज्यीय आवागमन सहित स्कूलों, कॉलेजों, और अन्य शैक्षिक और प्रशिक्षण / कोचिंग संस्थानों का संचालन शामिल है।

गृह मंत्रालय के अनुसार रेड जोन और कंटेनमेंट जोन में पूरे भारत में निषिद्ध गतिविधियों के अलावा कुछ गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। ये हैं- साइकल रिक्शा और ऑटो रिक्शा, टैक्सी और टैक्सी एग्रीगेटर्स, इंट्रा-डिस्ट्रिक्ट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बस, बारबर शॉप्स और स्पा एंड सैलून।

टॅग्स :दिल्ली में कोरोनाआम आदमी पार्टीदिल्लीकोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?