दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा-"अगर काम हुआ है तो वोट दो, नहीं हुआ तो मत दो"
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 7, 2020 09:51 IST2020-01-07T09:51:42+5:302020-01-07T09:51:42+5:30
मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के खिलाफ कोई एंटी इमकम्बेंसी नहीं है। उन्होंने कहा हर जगह लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल ने अच्छे काम किए हैं। इसका साथ ही उन्होंने कहा कि पहले 58 प्रतिशत दिल्ली में पानी आता था, आज 93 प्रतिशत हिस्से में पानी आ रहा है।

दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा-"अगर काम हुआ है तो वोट दो, नहीं हुआ तो मत दो"
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीख की घोषणा होते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी क्रम में दिल्ली के डिप्टी सीएम व आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा है कि हम लोगों से काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं। हमने लोगों के लिए काम किया है और आगे भी करना चाहते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमें अपने काम व दिल्ली की जनता पर भरोसा है इसलिए हम लोगों से कह रहे हैं कि अगर काम हुआ है तो वोट दो, नहीं हुआ तो मत दो।''
एनडीटीवी को दिए अपने इंटरव्यू में मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के खिलाफ कोई एंटी इमकम्बेंसी नहीं है। उन्होंने कहा हर जगह लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल ने अच्छे काम किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले 58 प्रतिशत दिल्ली में पानी आता था, आज 93 प्रतिशत हिस्से में पानी आ रहा है। इसके अलावा उन्होंने बिजली सस्ती होने की बात भी कही है।
मनीष की मानें तो दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को लोग बड़े भाई के रूप में देख रहे हैं। उनके मुताबिक, शीला दीक्षित के समय बिजली, पानी महंगे थे। यही नहीं स्कूल, अस्पताल खराब थे। यही वजह था कि लोगों ने आम आदमी पार्टी को वोट किया ऐसा सिसोदिया ने अपने साक्षात्कार में कहा है।