राजधानी दिल्ली के कीर्तिनगर के फनीर्चर मार्केट में भीषण आग लगने की खबर है। आग देर रात(10 जनवरी) को लगी। आग बुझाने के लिए मौके पर 10 दमकल की गाड़ियां मौजूद है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
अचानक आग लगने की वजह से इलाके में काफी भीड़ है। मौके पर अफरा-तफरी मची हुई है। हालांकि किसी के घायल होने की फिलहाल खबर नहीं है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्रशासन मौके मौजूद हैं और हालत पर काबू लाने की कोशिश जारी है। आग लगने के बाद भारी संख्या में दुकानदार भी वहां पहुंच रहे हैं।