दिल्ली में भीषण हादसा, किराड़ी में कपड़े गोदाम में लगी आग, 9 की मौत, दस घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 23, 2019 09:37 IST2019-12-23T07:22:41+5:302019-12-23T09:37:53+5:30

हादसे में झुलसे लोगों को पास के अस्तपाल में भर्ती कराया गया है.

Delhi: 9 people have died after a fire broke out in a cloth godown in Kirari | दिल्ली में भीषण हादसा, किराड़ी में कपड़े गोदाम में लगी आग, 9 की मौत, दस घायल

एएनआई फोटो

Highlightsपिछले एक महीने के दौरान दिल्ली में आग लगने की यह दूसरी बड़ी घटना है।इससे पहले 8 दिसंबर को अनाज मंडी की एक इमारत में लगी आग के चलते 43 लोगों की मौत हुई थी.

दिल्ली के किराड़ी क्षेत्र में एक तीन मंजिला आवासीय एवं वाणिज्यिक इमारत में भीषण आग लगने से तीन बच्चों समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि इस घटना से कुछ ही दिन पहले उत्तरी दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में आठ दिसंबर को एक चार मंजिला इमारत में आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई थी। इस इमारत में अवैध निर्माण इकाइयां थीं। दिल्ली दमकल सेवा ने बताया कि आग लगने की सूचना फोन के जरिए रविवार देर रात 12 बज कर 30 मिनट पर मिली जिसके बाद आठ अग्निशमन वाहनों को घटनास्थल रवाना किया गया। इमारत के भूतल में कपड़ों का एक गोदाम था और अन्य मंजिलों पर आवास थे। 

दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर आग पर काबू पाया जा सका। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त राम चंद्र झा (65), सुदरिया देवी (58), संजू झा (36) और उदय चौधरी (33) एवं उसकी पत्नी मुस्कान (26) तथा उनके बच्चों अंजलि (10), आदर्श (सात) और तुलसी (छह महीने) के रूप में की गई है।

 अधिकारियों ने तीन लोगों को बचा लिया जिनकी पहचान पूजा (24) और उसकी बेटियों आराध्या (तीन) और सौम्या (10) के रूप में की गई है। इमारत में कोई अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं मिला। एक अधिकारी ने बताया कि दूसरी मंजिल पर सिलेंडर फटने के कारण इमारत आंशिक रूप से ढह गई। हालांकि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। घटना के समय पूजा का पति एवं इमारत का मालिक अमरनाथ झा हरिद्वार में था। आगे की जांच जारी है।

पिछले एक महीने के दौरान दिल्ली में आग लगने की यह दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले 8 दिसंबर को उत्तरी दिल्ली के भीड़भाड़ वाले अनाज मंडी क्षेत्र में स्थित एक चार मंजिला इमारत में चल रही अवैध फैक्टरी में आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में उपहार सिनेमा त्रासदी के बाद अनाज मंडी में हुआ यह अग्निकांड दूसरी सबसे भयानक घटना थी। हादसे में मारे गये ज्यादातर लोग बिहार और उत्तर प्रदेश के प्रवासी श्रमिक हैं। 

English summary :
Delhi Fire Broke Out News Today in Hindi: At least nine people, including three children, were killed in a fierce fire in a three-storey residential and commercial building in Delhi's Kiradi area.


Web Title: Delhi: 9 people have died after a fire broke out in a cloth godown in Kirari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे